नेशनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम घोषित

विशाखापंट्टनम में 15 से 24 दिसंबर तक होने वाले सीनियर नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता होगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 04:23 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:16 AM (IST)
नेशनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम घोषित
नेशनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम घोषित

जागरण संवाददाता, रांची : विशाखापंट्टनम में 15 से 24 दिसंबर तक होने वाले सीनियर नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम की घोषणा मंगलवार को कर दी गई। सफायर इंटरनेशनल स्कूल में राज्य स्तर रोलर स्केटिंग चयन प्रतियोगिता के पश्चात टीम की घोषणा की गई। चयन प्रतियोगिता रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा ऑब्जर्वर सुनील सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी। इसमें बोकारो धनबाद, देवघर, खूंटी, गढ़वा और राची के 110 खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गो में भाग लिया। झारखंड टीम में शामिल खिलाड़ियों को संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर अजीत खेस, विकास सिंह सुमित शर्मा, सफायर इंटरनेशनल स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मोनिका ने शुभकामना दी

चयनित खिलाड़ी के नाम- रिद्धि धानुका, जेनब सबदर,, डैडल दिव्याश , अभिजीत वासु , शिवानी सिंह, धैर्य वर्णवाल, सुभाष सुंडी , हेमा टोप्पो , एलेक्स लकड़ा, सुषमा टोप्पो , सोमनाथ , राजवीर प्रकाश, हरिओम भोक्ता, शशांक केरकेंट्टा, अथर्व साबू , अभिषेक कुमार, ईशान तीरा, सियान सुंडी, स्वयं स्वरूप, श्रेयाश पुरोहित, उत्तम सिन्हा, अमरजीत मुंडा, जोशुआ धान, एस सुजीत । झारखंड के साहिल ने जीता खिताब

जागरण संवाददाता, रांची : ऑर्डिनेंस क्लब कोलकाता में चल रहे टेनिस टूर्नामेंट अंडर-16 आयु वर्ग के एकल मुकाबले में राची के साहिल अमीन ने फाइनल मुकाबले में अनुराग केडिया को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से मात देकर खिताब जीत लिया । इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में शिवम खन्ना को 9-3 के अंतर से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था । रांची व साहेबगंज ने 1-1 से ड्रा खेला

जागरण संवाददाता, रांची: राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को रांची व साहेबगंज ने 1-1 से ड्रा खेला। बिरसामुंडा फुटबॉल स्टेडियम में खेले गए मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। रांची की ओर से शाहदेव पाहन व साहेबगंज की ओर से मनोज बड़ाइक ने गोल दागा।

बालिका वर्ग में हजारीबाग ने लातेहार को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से पराजित किया। मंदिर मैदान मोरहाबादी में खेले गए मैच में हजारीबाग की ओर से अंगिरा कुमारी ने गोल दागा। एक अन्य मुकाबले में गुमला ने जामताड़ा को 6-0 से पराजित किया। गुमला की ओर से रोशनी कुमारी ने दो, सरोज कुमारी, अदिति उरांव, सुनीता कुमारी, उषा कुमारी ने एक-एक गोल किए। पूर्वी सिंहभूम फाइनल में

आज खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में पूर्वी सिंहभूम ने धनबाद को टाईब्रेकर को 3-1 से पराजित किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। पूर्वी सिंहभूम की ओर से सेराली सुमराई ने 30वें व धनबाद की ओर से संगीता ने 35वें मिनट में गोल किया। मोनिका बत्रा दो वर्गो के फाइनल में

जागरण संवाददाता, रांची: कंट्री क्रिकेट क्लब टेनिस टूर्नामेंट में मोनिका वत्रा मिश्रित युगल व महिला युगल के फाइनल में पहुंच गई है। मंगलवार को जेएससीए टेनिस कोर्ट में खेले गए मिश्रित युगल के सेमीफाइनल मैच में मोनिका व सुमित बजाज की जोड़ी ने प्रियंका व रोहित कुमार की जोड़ी को 6-4, 6-2 से पराजित कर खिताबी दौड़ में प्रवेश किया। महिला युगल के सेमीफाइनल मैच में मोनिका व स्वाती वर्मा की जोड़ी ने प्रियंका व रानी प्रसाद को 9-2 अंकों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष एकल मुकाबले में जिशान कैफ ने सुरेंद्र को 6-2,6-2 से हराया। अंडर-16 बालक वर्ग में रोहित ने निखिल को 6-0 से व विनीत ने आदर्श को 6-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का किया। अंडर-16 बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में कविता वर्मा ने हिया राय को 6-0 से व संगीता ने जसप्रीत कौर को 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंडर-16 युगल बालक वर्ग में रोहित कुमार व विनीत कुमार की जोड़ी ने निखिल व अरिअंत की जोड़ी को 6-0 से व अमन व आरुष की जोड़ी ने सोहू व सिद्धार्थ की जोड़ी को 7-6 से हराया। क्रिकेट अकादमी ऑफ पठांस जीता

जागरण संवाददाता, रांची: क्रिकेट अकादमी ऑफ पठांस अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को अकादमी ने अरविंदो क्रिकेट अकादमी को 37 रनों से पराजित किया। पहले खेलते हुए पठांस की टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। आकाश ओझा ने 60, आशीष ने 57, अमितेष ने 1्र2 रन बनाए। अरविंदो की ओर से श्रेयांश ने दो विकेट लिए। जवाब में अरविंदो की टीम 20 ओवरों में तीन विकेट पर 129 रन ही बना सकी। पीयूष ने 31,. पार्थ ने 27, पार्थ कुमार ने 13, परिहार ने 11 रनों की पारी खेली। पठांस की ओर से अमितेष व धनंजय ने एक-एक विकेट लिया। आकाश ओझा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

chat bot
आपका साथी