Jharkhand: जमीन में इन्वेस्ट कर डेढ़ गुना रिटर्न का सब्जबाग दिखा करोड़ों की ठगी, छानबीन में जुटी पुलिस

Jharkhand मामले में रांची में एफआइआर दर्ज की गई है। लोगों को चूना लगाकर कंपनी फरार हुई। कंपनी की ओर से बताया गया था कि कंपनी की प्रोजेक्ट ओरमांझी में चल रही है। जहां पैसे इन्वेस्ट करने पर डेढ़ गुना तक का फायदा दिलाया जाएगा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:15 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:17 AM (IST)
Jharkhand: जमीन में इन्वेस्ट कर डेढ़ गुना रिटर्न का सब्जबाग दिखा करोड़ों की ठगी, छानबीन में जुटी पुलिस
7 लोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

रांची, जासं। रांची के लोअर बाजार थाने में जमीन में पैसे इन्वेस्ट कर डेढ़ गुना रकम लौटाने का सब्जबाग दिखा करोड़ों की ठगी करने की एफआइआर दर्ज कराई गई है। एफआइआर शाइन सिटी प्रोजेक्ट इंफ्रा लिमिटेड के खिलाफ दर्ज कराई गई है। इसमें बताया है कि कंपनी ने लोगों से पैसे इन्वेस्ट करवा कर करोड़ों रुपये का चूना लगाया है। सैकड़ों लोगों को झांसे में लेकर ठगी की गई है।

हालांकि लोअर बाजार थाने में 7 लोगों ने एफआइआर दर्ज कराई है। इसमें विकास दुबे शिकायतकर्ता बने हैं। इसमें बताया है कि कंपनी के मैनेजर बृजमोहन सिंह सहित अन्य ने मिलकर जमीन में पैसे लगवा कर डेढ़ गुना से लेकर 2 गुना तक का रिटर्न देने का सब्जबाग दिखाया। कंपनी की ओर से बताया गया था कि कंपनी का प्रोजेक्ट ओरमांझी में चल रही है।

यहां पैसे इन्वेस्ट करने पर डेढ़ गुना तक का फायदा दिलाया जाएगा। इधर पैसे नहीं लौटाए जाने से लोगों ने ठगा हुआ महसूस किया। इसके बाद लोअर बाजार थाने पहुंचकर एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

कार्यालय में लटका है ताला

एफआइआर दर्ज कराने वाले विकास दुबे के अनुसार कंपनी बंद कर फरार हो गई है। रोस्पा टावर स्थित कार्यालय में ताला लटका है। कार्यालय के मैनेजर बृजमोहन सहित अन्य लोगों से संपर्क किए जाने पर मोबाइल बंद मिल रहा है। उनके अनुसार कई लोगों को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी