Ramgarh Coronavirus News: रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में आज विशेष कोरोना जांच शिविर

Ramgarh Coronavirus News अब रामगढ़ जिले में मात्र 57 सक्रिय मामले रह गए हैं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने आज 29 अक्टूबर को विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन जिले के सभी छह प्रखंडों में किया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:53 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:55 AM (IST)
Ramgarh Coronavirus News: रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में आज विशेष कोरोना जांच शिविर
एक महिला की कोरोना जांच करता स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी।

रामगढ़, जासं। Ramgarh Coronavirus News रामगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से नियंत्रित करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिले में तेज रफ्तार से कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो रहे हैं। अब जिले में मात्र 57 सक्रिय मामले रह गए हैं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने आज 29 अक्टूबर को विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन सभी छह  प्रखंडों में किया है।

इन शिविरों में कराएं कोरोना जांच

रामगढ़ प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुराना सदर अस्पताल रामगढ़, सदर अस्पताल छत्तरमांडू, सीसीएल केंद्रीय अस्पताल नईसराय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूढ़ाखुखरा। मांडू प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माण्डु, स्वास्थ्य उपकेंद्र रतवे, स्वास्थ्य उपकेंद्र करमा। पतरातू प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू, जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटिड, बलकुदरा क्लब हाउस सेंटर व पंचायत भवन लपंगा। चितरपुर प्रखंड में स्वास्थ्य उपकेंद्र मारंगमरचा। गोला प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला, पंचायत भवन साडम व पंचायत भवन कोराम्बे तथा दुलमी प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्र बरदबेचवा ईचातु।

chat bot
आपका साथी