Jharkhand: हॉकी मैच के दौरान मैदान में आ धमके नक्सली, एक को भूना; बाजार में भगदड़, गिरते-पड़ते भागे लोग

Jharkhand news live story खूंटी के अड़की थाना अंतर्गत ईचाहातु गांव में रविवार को भाकपा माओवादियों ने बीच बाजार एक युवक जॉनसन मुंडा को गोलियों से भून डाला।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 02:03 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 04:56 AM (IST)
Jharkhand: हॉकी मैच के दौरान मैदान में आ धमके नक्सली, एक को भूना; बाजार में भगदड़, गिरते-पड़ते भागे लोग
Jharkhand: हॉकी मैच के दौरान मैदान में आ धमके नक्सली, एक को भूना; बाजार में भगदड़, गिरते-पड़ते भागे लोग

खूंटी, जासं। खूंटी व पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीमावर्ती क्षेत्र अड़की थाना अंतर्गत ईचाहातु गांव में रविवार को भाकपा माओवादियों ने बीच बाजार एक युवक जॉनसन मुंडा को गोलियों से भून डाला। ग्रामीणों के अनुसार लगभग एक दर्जन माओवादियों ने इस घटना को तब अंजाम दिया, जब सैकड़ों लोगों के साथ जॉनसन हॉकी मैच देख रहा था। माओवादियों ने उसे पीएलएफआइ समर्थक बताते हुए वहीं पकड़ा और भून डाला।

इस घटना के बाद जहां देखते ही देखते पूरा मैदान खाली हो गया, वहीं मैदान से सटे साप्ताहिक बाजार में खरीद-बिक्री करने आए दुकानदार और खरीदार भाग खड़े हुए। इधर रविवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे घटी इस घटना की जानकारी पुलिस को दूसरे दिन सोमवार को मिली।

जानकारी के अनुसार मृतक पश्चिम सिंहभूम जिला के कड़ाईकेला थाना अंतर्गत उदय नारायणपुर गांव का निवासी था। घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार की ही शाम परिजन उसके शव ले गए। सरे बाजार हुई इस सनसनीखेज घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। इससे इतर कोई कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के अनुसार पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। अब जांच के बाद ही यह खुलासा हो सकता है कि मृतक पीएलएफआइ समर्थक था तथा मारने वाले माओवादी।

chat bot
आपका साथी