चतरा में TSPC के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार के साथ राइफल-पिस्‍टल बरामद

Jharkhand Naxal News सभी उग्रवादी सागा पहाड़ी की तलहटी में दहशतगर्दी की साजिश रच रहे थे। इनकी बिहार व झारखंड में कई मामलों में तलाश थी। पांचों उग्रवादी कोसमाही इलाके में व्यवसायियों ठेकेदारों और अन्य संपन्न लोगों को धमकी देकर रंगदारी मांग रहे थे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:36 PM (IST)
चतरा में TSPC के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार के साथ राइफल-पिस्‍टल बरामद
Jharkhand Naxal News इन उग्रवादियों की बिहार व झारखंड में कई मामलों में तलाश थी।

हंटरगंज (चतरा), जासं। Jharkhand Naxal News चतरा जिले के हंटरगंज थाने की पुलिस को उग्रवाद पर अंकुश लगाने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मंगलवार को पुलिस ने हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोसमाही इलाके में तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के पांच उग्रवादियों को धर दबोचा। उनके पास से अमेरिका निर्मित दो पिस्तौल, एक पुलिस रायफल, तीन पिस्टल मैगजीन, 32 चक्र कारतूस, तीन मोटरसाइकिल, छह मोबाइल सेट, सोलह सिमकार्ड और तीन हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार उग्रवादियों में विनोद यादव (पिता-स्वर्गीय गणेशी यादव, ग्राम-लक्षनैती, थाना-शेरघाटी, जिला-गया), पप्पू कुमार (पिता-सुरेश यादव, ग्राम-घोंघवा, थाना-डोभी, जिला-गया), विपिन गंझू (पिता-जग्गू गंझू, ग्राम-सरजामातु, थाना-कुंदा, जिला-चतरा), विजय गंझू (पिता-लहसन गंझू, ग्राम सरजामातु, थाना-कुंदा, जिला-चतरा) और प्रसाद गंझू (पिता-बिगन गंझू, ग्राम-ढाढ़ू, थाना-कुंदा, जिला-चतरा) शामिल हैं।

चतरा के सदर अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रिषभ झा को उन उग्रवादियों की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी। पांचों उग्रवादी कोसमाही इलाके में व्यवसायियों, ठेकेदारों और अन्य संपन्न लोगों को धमकी देकर रंगदारी की मांग कर रहे थे। कुछ दिनों से इलाके में उनकी दहशतगर्दी सिर चढ़कर बोल रही थी। पुलिस अधीक्षक ने उनके नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया।

दल में स्थानीय थानेदार राजीव रंजन, वशिष्ठनगर थानेदार सुनील कुमार सिंह, अवर निरीक्षक नंद कुमार सिंह, विनोद कुमार और अजय कुमार महतो समेत 17 पुलिसकर्मी शामिल थे। छापेमारी दल ने कोसमाही इलाके के सागा पहाड़ की तलहटी में छापेमारी कर पांचों उग्रवादियों को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि बिहार और झारखंड के कई मामलों में इन पांचों उग्रवादियों की तलाश थी। उनकी गिरफ्तारी से कई मामलों से पर्दा उठ सकता है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी