Jharkhand Para Teacher: पारा शिक्षकों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कही बड़ी बात...

Para Teachers Jharkhand News गढ़वा में पारा शिक्षकों ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास का घेराव किया। स्थायीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर पारा शिक्षक आंदोलनरत हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों के साथ है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 05:50 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 08:16 PM (IST)
Jharkhand Para Teacher: पारा शिक्षकों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कही बड़ी बात...
पारा शिक्षकों को संबोधित करते मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर। जागरण

गढ़वा, जासं। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर रविवार को पलामू प्रमंडल के पारा शिक्षकों ने संयुक्त रूप से झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास का घेराव किया। गढ़वा, पलामू, लातेहार जिले से बड़ी संख्या में पहुंचे पारा शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की तथा पारा शिक्षकों को स्थायी करने समेत चुनाव पूर्व किए गए वादे को पूरा करने की मांग की। प्रदर्शन करने पहुंचे पारा शिक्षक जुलूस की शक्ल में कल्याणपुर स्थित मंत्री आवास पहुंचे।

इस दौरान पारा शिक्षकों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पारा शिक्षकों के गढ़वा में आने से सड़क पर लंबी कतार लग गई तथा गढ़वा चिनियां रोड में गहमागहमी की स्थिति बनी रही। पारा शिक्षकों द्वारा घेराव किए जाने के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर वहां पहुंचे तथा पारा शिक्षकों से मुलाकात की। इस मौके पर पारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से पारा शिक्षकों के साथ है तथा उनके हित के प्रति गंभीर है। जल्द ही उन्हें खुशखबरी सुनने को मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की मांग से वह सरकार को अवगत कराएंगे तथा उनकी मांगों को हर हाल में पूरा करने का प्रयास करेंगे। मंत्री आवास घेराव कार्यक्रम की अध्यक्षता एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा गढ़वा जिला इकाई के जिला सदस्य सूर्य देव तिवारी ने की तथा मंच का संचालन जिला प्रवक्ता वीरेंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर पारा शिक्षक नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने चुनावी सभा में तीन माह के अंदर पारा शिक्षकों को स्थायी करने की घोषणा की थी। मगर सरकार द्वारा अभी तक पारा शिक्षकों को स्थायी नहीं किया गया है।

जबकि पारा शिक्षकों ने चुनाव में महगठबंधन का पूरा साथ दिया था। इसको देखते हुए 17 जनवरी से पारा शिक्षकों ने वादा याद दिलाओ कार्यक्रम के तहत मंत्री व विधायकों के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया है। सभा को मनोज सिंह, मिथिलेश उपाध्याय, ऋषि कांत तिवारी, राम रूप चौरसिया, अतुल सिंह, प्रमोद यादव, अरविंद कुमार, घनश्याम ठाकुर, अंबिका चौधरी, अमित रंजन, अरविंद प्रताप देव, शंकर ठाकुर दादा, ठाकुर चिंटू सिंह, विनोद तिवारी, धर्मेंद्र कुमार पाल, राजेश विश्वकर्मा, सुनील कुमार विश्वकर्मा, सुधीर चौधरी, लव पांडेय, सत्येंद्र सिंह, एजाज अहमद, अखिलेश कुशवाहा आदि ने संबोधित किया।

जबकि मौके पर मुन्ना भारती, रंजीत यादव, अनिल कुमार यादव, दीनानाथ मेहता, ह्रदय प्रसाद यादव, भूपेंद्र प्रताप देव, अनिल केसरी, फिरोज अंसारी ,दिनेश गुप्ता, रामाकांत चौबे समेत पलामू एवं लातेहार से आए भारी संख्या में पारा शिक्षक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन अमित रंजन एवं फिरोज अंसारी ने किया।

chat bot
आपका साथी