VIDEO:JAC2th Arts Results 2019: मनाली गुप्‍ता इंटर Arts में स्‍टेट टॉपर; चेक करें jacresults.com

JAC 12th Arts Results 2019. जैक कार्यालय में मंगलवार को दोपहर दो बजे इंटरमीडिएट Arts का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल 79.97 फीसद परीक्षार्थियों ने आर्ट्स में सफलता पाई है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 10:55 AM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:33 AM (IST)
VIDEO:JAC2th Arts Results 2019: मनाली गुप्‍ता इंटर Arts में स्‍टेट टॉपर; चेक करें jacresults.com
VIDEO:JAC2th Arts Results 2019: मनाली गुप्‍ता इंटर Arts में स्‍टेट टॉपर; चेक करें jacresults.com

रांची, जेएनएन। JAC 12th Arts Results 2019 - झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक की इंटर आर्ट्स परीक्षा 2019 में एसएस माॅडल प्‍लस टू हाई स्‍कूल पतरातू की छात्रा मनाली गुप्‍ता स्‍टेट टाॅपर बनी है। उसे 87.4 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। उसने इस परीक्षा में 437 प्राप्‍तांक हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर रांची वीमेंस कॉलेज की छात्रा प्रमिला किस्‍कु रहीं। प्रमिला ने 422 प्राप्‍तांक के साथ 84.4 फीसद अंक प्राप्‍त किए हैं। आर्ट्स के रिजल्‍ट में राज्‍य भर में तीसरे स्‍थान पर गांधी इंटर कॉलेज की छात्रा पलक अग्रवाल रहीं। पलक को 84 फीसद अंक मिले हैं। इसने परीक्षा में 420 प्राप्‍तांक हासिल किए हैं।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की इंटर आर्ट्स परीक्षा 2019 में 80 फीसद छात्रों ने सफलता पाई है। प्रथम श्रेणी में 18130, द्वितीय श्रेणी में 96724 और तृतीय श्रेणी में 32597 छात्र उत्‍तीर्ण घोषित किए गए हैं। इस साल आर्ट्स में 147468 परीक्षार्थी पास हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले यह रिजल्‍ट सात फीसद अधिक है। 77.91 फीसद छात्र और 81.5 प्रतिशत छात्राओं ने इंटर आर्ट्स में सफलता हासिल की है।

इस साल की परीक्षा में 186524 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे थे। इनमें 184384 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिलावार रिजल्‍ट की बात करें तो सिमडेगा इस रिजल्‍ट में 97 फीसद उतीर्णता के साथ अव्‍वल है। खूंटी दूसरे और रामगढ़ जिले के छात्र तीसरे स्‍थान पर रहे हैं। आर्ट्स में सिमडेगा के 97.67, खूंटी के 96.17 और रामगढ़ के 92. 29 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई है। आप jac.nic.in  और JagranJosh पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। अपना रिजल्ट यहां देखें - jac.jharkhand.gov.in/jac/ या jac.nic.in या jacresults.com

JAC 12th Arts Result 2019 LIVE UPDATES

05:30 PM: झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक की इंटर आर्ट्स की टॉपर मनाली गुप्‍ता ने कहा कि वह आइएएस बनना चाहती है। वह अपनी सफलता के लिए माता-पिता व शिक्षक को श्रेय देती है।

इंटर कला संकाय में झारखंड की स्टेट टॉपर मनाली।

05:20 PM: झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक की इंटर आर्ट्स में आठवें नंबर पर रही एसएल आर्या इंटर कॉलेज तुपकाडीह की छात्रा अंजलि कुमारी को 409 अं‍क मिले हैं। नौवें स्‍थान पर संत कोलम्‍बस कॉलेज की गीता कुमारी को 406 अंक और 10वें स्‍थान पर रांची वीमेंस कॉलेज की शांज गुप्‍ता को 405 नंबर मिले हैं।

इंटर Arts में दूसरे स्‍थान पर रहीं रांची वीमेंस कॉलेज की छात्रा प्रमिला किस्‍कु।

04:40 PM: झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक की इंटर आर्ट्स परीक्षा 2019 में छठे नंबर पर केजीबीवी सेन्‍हा की छात्रा अर्चना कुमारी को 411 अं‍क मिले हैं। सातवें नंबर पर उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की छात्रा शबनम तिर्की को 410 अं‍क मिले हैं।

04:20 PM: झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक की इंटर आर्ट्स परीक्षा 2019 में चौथे नंबर पर संत जॉन इंटर कॉलेज रांची के छात्र अनुराग जायसवाल रहे हैं। इन्‍हें 419 प्राप्‍तांक के साथ 83.8 फीसद अंक मिले हैं। पांचवें स्‍थान पर एनजी प्‍लस टू हाई स्‍कूल पत्‍थरगामा के छात्र मोनू भट्ट है। इन्‍हें 417 प्राप्‍तांक के साथ 83.4 प्रतिशत अंक मिले हैं।

03:20 PM: झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक की इंटर आर्ट्स परीक्षा 2019 में एसएस माॅडल प्‍लस टू हाईस्‍कूल पतरातू की छात्रा मनाली गुप्‍ता स्‍टेट टाॅपर बनी है। उसे 87.4 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। उसने इस परीक्षा में 437 प्राप्‍तांक हासिल किए हैं।

03:10 PM: झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक की इंटर आर्ट्स परीक्षा 2019 में दूसरे नंबर पर रांची वीमेंस कॉलेज की छात्रा प्रमिला किस्‍कु रहीं। प्रमिला ने 422 प्राप्‍तांक के साथ ही 84.4 फीसद अंक प्राप्‍त किए हैं। आर्ट्स के रिजल्‍ट में राज्‍य भर में तीसरे स्‍थान पर गांधी इंटर कॉलेज की छात्रा पलक अग्रवाल रहीं। पलक को 84 फीसद अंक मिले हैं। इसने परीक्षा में 420 प्राप्‍तांक हासिल किए हैं।

03:10 PM: झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक की इंटर आर्ट्स परीक्षा 2019 में 80 फीसद छात्रों ने सफलता पाई है। इस साल आर्ट्स में 147468 परीक्षार्थी पास हुए हैं।

02:50 PM: जैक के अनुसार इस साल इंटर आर्ट्स में 186524 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे। इनमें 184384 छात्रों ने परीक्षा दी। प्रथम श्रेणी में 18130, द्वितीय श्रेणी में 96724 और तृतीय श्रेणी में 32597 छात्र उत्‍तीर्ण घोषित किए गए हैं।

02:50 PM: जैक कार्यालय में इंटर आर्ट्स का रिजल्‍ट जारी करते झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्‍यक्ष अरविंद कुमार सिंह। 

02:45 PM: सिमडेगा इस रिजल्‍ट में 97 फीसद उतीर्णता के साथ अव्‍वल है। खूंटी दूसरा और रामगढ़ जिले के छात्र तीसरे स्‍थान पर रहे हैं। आर्ट्स में सिमडेगा के 97.67, खूंटी के 96.17 और रामगढ़ के 92. 29 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई है। 

02:35 PM: जैक की इंटर आर्ट्स का रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है।

02:35 PM: जैक की वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ी के चलते रिजल्‍ट का प्रकाशन साइट पर नहीं किया जा सका है। सर्वर ठीक होने के बाद रिजल्‍ट साइट पर दिखने लगेगा।

02:25 PM: जैक अध्‍यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी दूर की जा रही है।  जल्‍द ही रिजल्‍ट का प्रकाशन साइट पर किया जाएगा। सर्वर ठीक होने के बाद रिजल्‍ट वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

02:15 PM: जैक सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि जैक की वेबसाइट में कुछ तकनीकी गड़बड़ी हो गई है। अगले आधे घंटे में रिजल्‍ट का प्रकाशन साइट  पर किया जाएगा। इंजीनियर सर्वर को ठीक करने में जुटे हैं। सर्वर ठीक होने के बाद रिजल्‍ट वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

02:10 PM: जैक अध्‍यक्ष अरविंद कुमार सिंह और सचिव महीप कुमार सिंह ने मंगलवार दोपहर 2 बजे जैक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में इंटर आर्ट्स 2019 के परीक्षाफल की घो‍षणा की। उन्‍होंने जैक की वेबसाइट पर 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी किए। हालांकि, सर्वर डाउन होने के कारण रिजल्‍ट अब तक वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो सका है।

02:05 PM: जैक अध्‍यक्ष अरविंद कुमार सिंह और सचिव महीप कुमार सिंह ने मंगलवार दोपहर 2 बजे जैक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में इंटर आर्ट्स 2019 के परीक्षाफल की घो‍षणा की। उन्‍होंने जैक की वेबसाइट पर 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी किए। हालांकि, सर्वर डाउन होने के कारण रिजल्‍ट अब तक वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो सका है।

02:00 PM: जैक अध्‍यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने इंटर आर्ट्स का रिजल्‍ट घोषित करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस शुरू कर दिया है। वे रिजल्‍ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

01:55 PM: झारखंड एकेडमिक काउंसिल में रिजल्‍ट जारी करने के लिए अध्‍यक्ष अरविंद कुमार सिंह प्रेस कांफ्रेंस के लिए मीडिया हॉल में पहुंच गए हैं। अब रिजल्‍ट की घोषणा की जाएगी।

01:52 PM: झारखंड एकेडमिक काउंसिल में रिजल्‍ट जारी करने से पहले अध्‍यक्ष अरविंद कुमार सिंह डाटा को सहेजने में जुटे हैं। अगले कुछ मिनटों में आर्ट्स के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

01:49 PM: छात्र अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें, इसमें भरे गए तमाम डिटेल्‍स को वे रिजल्‍ट देखने के लिए इस्‍तेमाल कर सकते हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल में रिजल्‍ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

01:45 PM: इंतजार की घड़ी समाप्‍त होने को है। अब बस झारखंड एकेडमिक काउंसिल रिजल्‍ट जारी करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस शुरू करनेवाला है। 

01:42 PM: जिन छात्रों ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा दी है, उनकी धड़कनें बढ़ी हुई हैं। अब आप अपना रौल कोड और रौल नंबर आदि तमाम जानकारी तैयार रखें। अगले कुछ क्षणों में झारखंड एकेडमिक काउंसिल रिजल्‍ट जारी कर रहा है। 

01:40 PM: झारखंड एकेडमिक काउंसिल बीते 14 मई को इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्‍ट जारी कर चुका है। 16 मई को 10वीं बोर्ड का रिजल्‍ट घोषित किया गया है।

01:30 PM:  जैक के मुताबिक इंटर आर्ट्स के नतीजे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in/jac/ या jac.nic.in या jacresults.com पर देखे जा सकते हैं।

01:25 PM:  जैक ने इस बीच कहा है कि दो बजे रिजल्‍ट जारी किए जाएंगे। इंटर आर्ट्स के नतीजे को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल वेबसाइट को व्‍यवस्थित करने में जुटा है।

01:09 PM:  पिछले साल इंटर Arts में एक लाख 85 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें एक लाख 32 हजार सफल रहे। 72.62 फीसद विद्यार्थी पास हुए थे। जैक ने 14 मई को अपने वेबसाइट पर इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्‍ट जारी किया था।

01:00 PM:  संभव है कि 1:30 बजे JAC 12th Arts Result जारी कर दिए जाएं। प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी शुरू।

12:30 PM:  एक घंटे के बाद रिजल्‍ट जारी होने की संभावना। छात्रों की बेचैनी बढ़ी।

12:00 PM: जैक Arts का रिजल्‍ट जारी करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। कार्यालय में परीक्षा से जुड़े आंकड़े एकत्र किए जा रहे हैं।

11:25 AM: जैक 12वीं का रिजल्‍ट जारी करने के लिए अध्‍यक्ष अरविंद कुमार सिंह और सचिव महिप कुमार सिंह झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय पहुंच गए हैं।

11:20 AM: जैक के अध्‍यक्ष अ‍रविंद कुमार सिंह ने बताया कि Arts के छात्रों का रिजल्‍ट मंगलवार को जारी किया जाएगा। परिणाम की घोषणा के बाद छात्र अपनी आगे की पढ़ाई के लिए सही फैसला ले सकेंगे।

11:10 AM: इस बार 2019 की इंटरमीडिएट की परीक्षा में लगभग दो लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। इन्‍हें अच्‍छे नतीजे आने की उम्‍मीद है।

11:00 AM: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने Arts रिजल्‍ट के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। जैक में रिजल्‍ट जारी करने के पहले आंकड़ों का मिलान किया जा रहा है।

10:30 AM: जैक Arts की परीक्षा 20 फरवरी से नौ मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। इसके साथ ही इंटर साइंस और कॉमर्स की परीक्षा भी हुई थी। इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्‍ट जारी किया जा चुका है।

10:00 AM: राज्य समेत देश के विश्वविद्यालयों में आगे की पढ़ाई के लिए दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है। इसलिए स्टूडेंट्स भी अच्छे रिजल्ट की उम्मीद लगाए बैठे हैं। परिणाम की घोषणा के बाद ही विद्यार्थी अपनी आगे की पढ़ाई के लिए सही और ठोस निर्णय ले सकेंगे। जैक द्वारा जारी 12वीं साइंस और कॉमर्स की परीक्षा के परिणाम में राज्य के विद्यार्थियों ने अच्छे मार्क्स लाए थे। इस वर्ष साइंस में 57 फीसद और कॉमर्स में 71 फीसद विद्यार्थी पास हुए थे। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट यहां देखें - jac.jharkhand.gov.in/jac/ या jac.nic.in या jacresults.com

JAC 12th Arts Result 2019 -  Jharkhand JAC 12th Arts Result 2019 -  र‍िजल्‍ट को ऐसे करें डाउनलोड
    Step 1. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर जाएं।
    Step 2. JAC 12 वीं  Arts परिणाम के URL को क्‍लिक करें।
    Step 3. यहां खुलने वाले नए व‍िंडो में जाएं।
    Step 4. यहां अपना रॉल नंबर भरें।
    Step 5. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
    Step 6. आपका JAC 12th Arts Result 2019 परीक्षा का परिणाम द‍िखेगा।
    Step 7. अपना र‍िजल्‍ट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।

JAC 12th Arts Results इंटरमीडिएट ऑफ Arts का रिजल्ट जारी कर दिया है। जैक अध्‍यक्ष अरविंद कुमार सिंह और सचिव महीप कुमार सिंह ने मंगलवार दोपहर 2 बजे जैक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में इंटर आर्ट्स 2019 के परीक्षाफल की घो‍षणा की। उन्‍होंने जैक की वेबसाइट पर 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी किए। इससे पहले सर्वर डाउन होने के कारण रिजल्‍ट वेबसाइट पर अपलोड होने में थोड़ी देर हुई। तकनीकी गड़बड़ी दूर करने के बाद अब रिजल्‍ट वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है। आप jac.nic.in  और JagranJosh पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। अपना रिजल्ट यहां देखें - jac.jharkhand.gov.in/jac/ या jac.nic.in या jacresults.com

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी