Independence Day Jharkhand: झारखंड में स्‍वतंत्रता दिवस का उल्‍लास, स्‍पीकर ने विधानसभा में; मुख्‍य न्‍यायाधीश ने हाई कोर्ट में फहराया तिरंगा

Jharkhand Independence Day 2020 राज्‍य के प्रत्‍येक जिला मुख्‍यालय में भी मंत्री-विधायक और जिला उपायुक्‍त के द्वारा राष्‍ट्र ध्‍वज फहराया गया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 01:50 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 02:00 PM (IST)
Independence Day Jharkhand: झारखंड में स्‍वतंत्रता दिवस का उल्‍लास, स्‍पीकर ने विधानसभा में; मुख्‍य न्‍यायाधीश ने हाई कोर्ट में फहराया तिरंगा
Independence Day Jharkhand: झारखंड में स्‍वतंत्रता दिवस का उल्‍लास, स्‍पीकर ने विधानसभा में; मुख्‍य न्‍यायाधीश ने हाई कोर्ट में फहराया तिरंगा

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। Jharkhand Independence Day 2020 झारखंड में आज 15 अगस्‍त को स्‍वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूरे राज्‍य में विभिन्‍न सरकारी-शिक्षण और निजी संस्‍थानों में राष्‍ट्र ध्‍वज तिरंगा फहराया गया। राज्‍य का मुख्‍य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया गया। यहां मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा फहराया। झारखंड विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने तिरंगा झंडा फहराया। इधर, राज्‍य के प्रत्‍येक जिला मुख्‍यालय में भी मंत्री-विधायक और जिला उपायुक्‍त के द्वारा राष्‍ट्र ध्‍वज फहराया गया। इस दौरान कोरोना वारियर्स को भी सम्‍मानित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश डॉ० रवि रंजन द्वारा अन्य न्यायाधीशों की उपस्थिति में उच्च न्यायालय के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व न्यायाधीशों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने वर्चुअल माध्यम से झंडोत्तोलन कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दर्ज़ कराई। विदित हो कि कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए पहली बार झंडोत्तोलन कार्यक्रम का वर्चुअल मोड में भी प्रसारण किया गया।

इधर, जनजातीय मामलों के कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित आवास 25 तुगलक रोड में झंडोत्तोलन किया। मुंडा ने इस अवसर पर कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की घोषणा की है। यह देशवासियों के स्वास्थ्य की देखभाल की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय है। मुंडा ने कहा कि जनजातीय कार्य मंत्रालय आगामी 17 अगस्त को जनजातीय स्वास्थ्य एवं पोषाहार से संबंधित "स्वास्थ्य"पोर्टल शुरू करेगा।

chat bot
आपका साथी