Jharkhand: बड़ा तालाब के इन तस्वीरों को देख झारखंड हाईकोर्ट ने की तीखी टिप्पणी, कहा- आने वाली पीढ़ियां माफ नहीं करेंगी

रांची के आसपास स्थित जल स्रोतों के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने बड़ा तालाब की फोटो देखते हुए कहा कि बड़ा तालाब तो अंतिम सांसे ले रहा है। इसके आसपास इतनी गंदगी का अंबार होना विचलित कर रहा है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 01:49 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:32 PM (IST)
Jharkhand: बड़ा तालाब के इन तस्वीरों को देख झारखंड हाईकोर्ट ने की तीखी टिप्पणी, कहा- आने वाली पीढ़ियां माफ नहीं करेंगी
अदालत ने बड़ा तालाब की फोटो देखते हुए कहा कि बड़ा तालाब तो अंतिम सांसे ले रहा है। जागरण

रांची (राज्य ब्यूरो) । रांची के आसपास स्थित जल स्रोतों के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने बड़ा तालाब की फोटो देखते हुए कहा कि बड़ा तालाब तो अंतिम सांसे ले रहा है। इसके आसपास इतनी गंदगी का अंबार होना विचलित कर रहा है। अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर समय रहते हम लोग ने जल स्रोतों को नहीं बचाया तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी।

इस दौरान नगर विकास सचिव ने कहा कि जल स्रोतों को पानी मिलने वाले सोर्स को लेकर अभी तक कोई वैज्ञानिक रिसर्च नहीं हुआ है। जहां तक अतिक्रमण की बात है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब की है। इस दौरान नगर आयुक्त भी वीसी के जरिये उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी