हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया कंटेनर, चालक की मौत; 50 से अधिक बाइक भी राख Hazaribagh News

Jharkhand Hazaribagh News घटना हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र की है। कंटेनर में बाइक लोड था। स्थानीय लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी। साथ ही आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। बरही से दमकल ने आकर आग पर काबू पाया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:28 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:09 PM (IST)
हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया कंटेनर, चालक की मौत; 50 से अधिक बाइक भी राख Hazaribagh News
घटनास्‍थल पर तार की चपेट में आने के बाद कंटेनर और लोगों की भीड़।

चौपारण (हजारीबाग), जासं। हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के जीटी रोड केसठ के समीप एक कंटेनर हाई वोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आ गया। इस घटना में कंटेनर चालक की मौत हो गई है। वही कंटेनर में रखे 50 से अधिक बाइकों को भी नुकसान पहुंचा है। हादसे का शिकार हुए चालक की पहचान नहीं हो सकी है।

जानकारी के मुताबिक चालक ने कंटेनर को रविवार की रात टीसीआइ कंपनी के कार्यालय के समीप गणपति पंप के पीछे खड़ा किया था। यहां पहले से 11000 वोल्ट का तार गुजरा था। संभावना जताई जा रही है कि इसी से कंटेनर का पिछला हिस्सा संपर्क में आ गया। वाहन खड़ा करने के बाद चालक ने कंपनी कार्यालय में रात बिताई थी।

सुबह स्नान कर वह लौट कर जैसे ही वाहन का दरवाजा खोला कि करंट की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही उसकी  मौत हो गई। करंट से वाहन में भी आग लग गई। वाहन में मौजूद बाइक भी जल गए। स्थानीय लोग पुलिस व दमकल को सूचना देकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। बरही से दमकल ने आकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक काफी संख्या में बाइक जल गई।

chat bot
आपका साथी