रांची में रामकृष्‍ण मिशन टीबी सेनेटोरियम में 50 बेड के IPD वार्ड का राज्‍यपाल ने किया उद्घाटन

Ramkrishna Mission TB Sanatorium Hospital Ranchi इस वार्ड के साथ 80 केडब्लयूपी का सोलर पॉवर प्लांट का भी शुभारंभ किया गया। इस अस्पताल में 80 प्रतिशत से अधिक एसटी एससी पिछड़ा जाति के गरीब परिवारों का इलाज किया जाता है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 12:07 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:47 PM (IST)
रांची में रामकृष्‍ण मिशन टीबी सेनेटोरियम में 50 बेड के IPD वार्ड का राज्‍यपाल ने किया उद्घाटन
Ramkrishna Mission TB Sanatorium Hospital Ranchi सज कर तैयार रामकृष्‍ण मिशन टीबी सेनेटोरियम।

रांची, जासं। Ramkrishna Mission TB Sanatorium Hospital Ranchi रांची के तुपुदाना स्थित रामकृष्ण मिशन टीबी सेनेटोरियम में 50 बेड का आइपीडी वार्ड (रोगी विभाग) भी होगा। निर्माण के बाद अब इसके शुरुआत की तैयारी भी हो चुकी है। आज राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने 50 बेड के आइपीडी वार्ड का उद्घाटन किया। आरवीएनएल के वित्तीय सहायता से यह 50 बेड का आइपीपीडी वार्ड बनाया गया है। इस वार्ड के साथ 80 केडब्लयूपी का सोलर पॉवर प्लांट का भी शुभारंभ किया गया। इस अस्पताल में 80 प्रतिशत से अधिक एसटी, एससी, पिछड़ा जाति के गरीब परिवारों का इलाज किया जाता है।

रामकृष्ण मिशन टीबी सेनेटोरियम के अधिकारियों ने बताया कि 7 वित्तीय दशक में पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा इसका शुभारंभ हुआ था। तब से ही यह सेंटर आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों के साथ टीबी से ग्रसित मरीजों के इलाज में तत्पर है। उन्होंने कहा कि फंड के अभाव और सीमित संसाधनों के कारण पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर के नवीकरण में बाधा आ रही थी। ऐसे में आरवीएनएल का काफी सहयोग मिला। बताते चलें कि 50 बेड की शुरुआत होने से यहां अधिक मरीजों का उपचार संभव हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी