ओरमांझी में झारखंड सरकार का नकली लेबल लगी शराब बरामद, दो धराए

शराब के अवैध कोरोबारी नए-नए जुगाड़ लगाकर झारखंड से बिहार शराब ले ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:00 PM (IST)
ओरमांझी में झारखंड सरकार का नकली लेबल लगी शराब बरामद, दो धराए
ओरमांझी में झारखंड सरकार का नकली लेबल लगी शराब बरामद, दो धराए

ओरमांझी-चुटूपालू : शराब के अवैध कोरोबारी नए-नए जुगाड़ लगाकर झारखंड से बिहार शराब ले जा कर वहा महंगी कीमत पर बेच रहे हैं। ओरमांझी थाने की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर विभिन्न ब्राड की अंग्रेजी शराब के साथ शनिवार को दो आरोपित की गिरफ्तारी के बाद इसका पर्दाफाश हुआ है। शुक्रवार की रात को पुलिस द्वारा महुली बस की जाच में कई बैग में भरे अंग्रेजी शराब के 280 बोतल बरामद किए गए गई। वहीं बस में उक्त बैग रखने व बिहार ले जाने वाले सुलतानपुर फतुहा पटना बिहार निवासी नवल राय 25वर्ष व सोनारी थाना अरवल बिहार के अनीस कुमार 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

---

शराब नकली है या असली जांच को जाएगी भेजी

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिल्ली डीएसपी ºीस्टोफर केरकेटा, ओरमांझी थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि जब्त की गई शराब की बोतलों में झारखंड सरकार का नकली लेबल लगाया गया था। उसे बिहार ले जाया जा रहा था। इससे झारखंड सरकार को राजस्व की भी हानि हो रही है। वहीं, एक्साइज इंस्पेक्टर संजीत देव ने कहा कि लेबल के साथ कही शराब भी नकली तो नहीं है, इसकी जाच के लिए शराब के सैंपल को नासिक व इंदौर के लैब भेजा जाएगा।

------

बिहार में महंगी कीमत पर बेची जानी थी

पकड़ी गई शराब में बलैंडर प्राइड के 750 व 375 एमएल के 133 बोतल, किंगफिसर केन बियर 48 पीस, रायल स्टेज की 42 पीस, ब्लू रॉक 29 बोतल व रॉयल चैलेंज की 28 बोतलें शामिल हैं। इसे बिहार में महंगी कीमत पर बेची जाती। शराब की खेप व आरोपितों को पकड़ने में सिल्ली डीएसपी, ओरमाझी थाना प्रभारी के साथ पुअनि नरेश मंडल, बुद्धेश्वर उराव, आरक्षी जीतेंद्र कुमार, अनुराग कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार, हरेंद्र प्रसाद, सनोज कुमार दास व चालक हेमंत कुमार यादव शामिल थे।

chat bot
आपका साथी