झारखंड में जीएनएम कोर्स बंद, नए सत्र में बीएससी इन नर्सिंग की होगी पढ़ाई

इसी शैक्षणिक सत्र से बीएससी इन नर्सिंग नए पाठ्यक्रम में दाखिला झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 09:58 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 03:38 PM (IST)
झारखंड में जीएनएम कोर्स बंद, नए सत्र में बीएससी इन नर्सिंग की होगी पढ़ाई
झारखंड में जीएनएम कोर्स बंद, नए सत्र में बीएससी इन नर्सिंग की होगी पढ़ाई

रांची, राज्य ब्यूरो। राज्य में जीएनएम कोर्स बंद होगा। इसकी जगह बीएससी इन नर्सिंग की पढ़ाई शुरू होगी। स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 2017 के आलोक में तथा झारखंड नर्सिंग काउंसिल की अनुशंसा पर इस संबंध में निर्णय लिया है। यह शैक्षणिक सत्र 2020 से ही लागू होगा। स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग एजुकेशन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा नर्सिंग में सिंगल लेवल एंट्री लागू करने के लिए ही जीएनएम कोर्स को अपग्रेड कर बीएससी इन नर्सिंग कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है।

राज्य में अभी तक जीएनएम कोर्स रांची, जमशेदपुर तथा धनबाद में संचालित है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, इसी शैक्षणिक सत्र से नए पाठ्यक्रम में दाखिला झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा। इस संबंध में पर्षद को भी सूचना दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी