Jharkhand Epass Apply Online: आसान तरीका, झारखंड ई-पास के लिए ऐसे करें अप्‍लाई @ epassjharkhand.nic.in

Jharkhand Epass Apply Online epassjharkhand.nic.in झारखंड में ई-पास के लिए ऑनलाइन अप्‍लाई करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। आप को ई-पास की जरूरत है तो बस अपना मोबाइल फोन उठाइए और यहां बताए गए असान तरीके से अपना ई-पास एक मिनट में हासिल कर लीजिए...

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:20 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:54 AM (IST)
Jharkhand Epass Apply Online: आसान तरीका, झारखंड ई-पास के लिए ऐसे करें अप्‍लाई @ epassjharkhand.nic.in
Jharkhand Epass Apply Online @ epassjharkhand.nic.in: यहां बताए गए असान तरीके से अपना ई-पास एक मिनट में हासिल कर लीजिए...

रांची, जेएनएन। Jharkhand Epass Apply Online @ epassjharkhand.nic.in झारखंड में ई-पास के लिए ऑनलाइन अप्‍लाई करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। आप को ई-पास की जरूरत है तो बस अपना मोबाइल फोन उठाइए और यहां बताए गए असान तरीके से अपना ई-पास एक मिनट में हासिल कर लीजिए...

झारखंड में चार प्रकार का ई-पास जारी किया जा रहा है। यहां आपको बताना होगा कि आपको किस प्रकार के ई-पास की जरूरत है। अगर आप आप झारखंड से बाहर जाना चाहते हैं, अपने जिला से बाहर जाना चाहते हैं, लेकिन राज्य के अंदर रहना चाहते हैं, अपने जिला के अंदर आना-जाना करना चाहते हैं या फिर बाहर से झारखंड आना चाहते हैं सरीखी जानकारी भी आपको ई-पास के लिए देनी होगी।

झाखंड ई पास बनाने की पूरी प्रक्रिया : यहां देखें Step By Step Jharkhand Epass Apply Online

सबसे पहले आप अपने मोबाइल से epassjharkhand.nic.in पर लॉग इन करें यहां आप अपना मोबाइल नंबर डालें, माेबाइल नंबर रजिस्‍टर करने के लिए दोनों ऑप्‍शन को भरें मोबाइल नंबर डालने के बाद अब आप अपना पासवर्ड बनाएं पासवर्ड बनाने के लिए कैपिटल, स्‍मॉल, स्‍पेशल कैरेक्‍टर के साथ नंबर डालें। इस तरह Ajit@21 पासवर्ड डालकर कंफर्म करें यहां झारखंड सरकार के डैशबोर्ड पर ई-पास अप्‍लाई करें फोन नंबर, पासवर्ड डालने के बाद व्‍यक्तिगत जानकारी भर दें पहचान के लिए वोटर आइडी, आधार, पासपोर्ट, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस सब्मिट करें जो पहचान आप सब्मिट करते हैं, उसका आइडी नंबर और फोटो अपलोड करें हां, या न की जानकारी देने के बाद आपका ई-पास जारी हो जाएगा 

chat bot
आपका साथी