Jharkhand Coronavirus News: झारखंड में आज कोरोना संक्रमण से नौ की मौत, मिले 1508 नए कोरोना मरीज

Jharkhand Coronavirus News झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से कोरोना संक्रमण के 1508 नए कोरोना संक्रमण मामलों की पुष्टि हुई। इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को राज्य में कुल नौ मरीजों की मौत हो गई।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:19 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:43 PM (IST)
Jharkhand Coronavirus News: झारखंड में आज कोरोना संक्रमण से नौ की मौत, मिले 1508 नए कोरोना मरीज
कोरोना संक्रमण की जांच करते लैब तकनीशियन की प्रतीकात्मक तस्वीर। जागरण

रांची (जासं) । Jharkhand Coronavirus News झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से कोरोना संक्रमण के 1508 नए कोरोना संक्रमण मामलों की पुष्टि हुई। इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को राज्य में कुल नौ मरीजों की मौत हो गई। सबसे अधिक पूर्वी सिंहभूम में चार मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा रांची में दो तथा गढ़वा, ग‍िर‍िडीह तथा पश्‍च‍िमी स‍िंहभूम में एक-एक मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई। हालांकि इस बीच कोरोना वायरस से संक्रमित 1806 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए।

सोमवार को पूर्वी स‍िंहभूम में सबसे अधकि 301 नए संक्रमित की पहचान हुई। इसके बाद रांची में 286, लोहरदगा में 139 तथा कोडरमा में 114 नए संक्रमित मिले। इसी तरह, अन्य जिलों में भी कमोबेश नए संक्रमित की पहचान हुई। वहीं, सोमवार को ही पूर्वी सिंहभूम के चार, रांची के दो तथा गढ़वा, प. सिंहभूम तथा गिरिडीह के एक-एक मरीज की मौत इलाज के क्रम में हो गई। इससे कोरोना से जान गंवानेवाले मरीजों की संख्या बढ़कर अब 706 हो गई है। वहीं, कोरोना के कुल मामले 81,417 हो गए हैं। हालांकि इनमें 68,603 स्वस्थ हो चुके हैं। अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 12,108 हो गई है।

एक दिन में 82,743 लोगों की हुई जांच

सोमवार को राज्य में कुल 82,743 लोगों की कोरोना जांच हुई। कई जिलों में जांच के विशेष अभियान चलाए गए। राज्य में अबतक 21,53,151 लाेगों की कोरोना जांच हो चुकी है जिनमें 81,417 पॉजिटिव पाए गए।

सोमवार को कहां क‍ितने मरीज हुए स्‍वस्‍थ

सोमवार को बोकारो में 93, देवघर में 39, धनबाद में 90, दुमका में 51, पूर्वी सिंहभूम में 157, गढ़वा में 19, गिरिडीह में दो, गोड्डा में 37, गुमला में 35, हजारीबाग में 54, जामताड़ा में 16, खूंटी में एक, कोडरमा में 165, लातेहार में 42, लोहरदगा में 18, पलामू में 38, रामगढ़ में 50, रांची में 696, साहिबगंज में 43, सरायकेला खरसावां में 66, सिमडेगा में 31 तथा प. सिंहभूम में 63 मरीज स्वस्थ हुए।

chat bot
आपका साथी