Jharkhand Coronavirus ALERT! झारखंड में मौत की लहर, कोरोना संक्रमण 21000 के पार

Jharkhand Coronavirus Update झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर लोगों पर काल बनकर टूट रही है। इस दौर में लगातार कोरोना संक्रमण के पुराने रिकार्ड टूट रहे हैं। बीते दिन एकबारगी 31 मौत और 3198 पॉजिटिव मिलने से पूरा सिस्‍टम हिल गया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:00 AM (IST)
Jharkhand Coronavirus ALERT! झारखंड में मौत की लहर, कोरोना संक्रमण 21000 के पार
Jharkhand Coronavirus Update: झारखंड में बीते दिन एकबारगी 31 मौत और 3198 पॉजिटिव मिलने से पूरा सिस्‍टम हिल गया है।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Coronavirus Update झारखंड में कोरोना संक्रमण का रिकार्ड लगातार टूट रहा है। एक दिन पूर्व बुधवार को प्रतिदिन मिलनेवाले नए मरीज का आंकड़ा तीन हजार से पार हो गया। गुरुवार को भी शाम तक विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में नए संक्रमित मिले हैं। बोकारो में 194, रामगढ़ में 97, गोड्डा में 57, साहिबगंज में 53, सरायकेला खरसावां में 40 दुमका में 39, लाेहरदगा में 37, लातेहार में 32, चतरा में 23, गिरिडीह में 14 नए संक्रमित मिले। अन्य जिलों से रिपोर्ट आनी बाकी थी।

चाईबासा में खान व भूतत्व विभाग के सहायक निदेशक अमरेंद्र सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रांची में बिजली विभाग के सात अधिकारी और तीन कर्मचारी संक्रमित हुए हैं। कई अन्य विभागों में बड़ी संख्या में कर्मचारी व पदाधिकारी संक्रमित हुए हैं।

इधर, राज्य में कोरोना से होनेवाली मौत की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बुधवार को 33 मरीजों की मौत के बाद गुरुवार को भी राज्य में कई मरीजों की मौत की सूचना है। रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय भाषा विभाग के पूर्व अध्यक्ष गिरिधारी राम गौंझू का भी निधन कोरोना से हो गया। मंत्री जगरनाथ महतो के कार्यालय में पदस्थापित प्रधान आप्त सचिव अवधेश पासवान की मौत कोरोना से हो गई। रांची में संक्रमित होने के बाद वे बिहार चले गए थे जहां उनका निधन हो गया। वहीं, रांची के कांके थाना में तैनात एएसआइ इश्तियाक अहमद खान की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। 

chat bot
आपका साथी