कोरोना: झारखंड में एकसाथ 29 मौत, आज मिले 2844 पा‍ॅजिटिव; सारे रिकॉर्ड टूटे

Jharkhand Coronavirus Latest Update झारखंड में आज कोरोना वायरस महामारी ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए। राज्‍य में आज र‍िकार्ड 2844 नए कोरोना संक्रम‍ित मरीज मि‍ले हैं। मंगलवार को एक ही दि‍न में र‍िकार्ड 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:51 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:59 PM (IST)
कोरोना: झारखंड में एकसाथ 29 मौत, आज मिले 2844 पा‍ॅजिटिव; सारे रिकॉर्ड टूटे
Jharkhand Coronavirus Latest Update झारखंड में मंगलवार को एक ही दि‍न में र‍िकार्ड 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। Jharkhand Coronavirus Latest Update झारखंड में आज कोरोना वायरस महामारी ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए। राज्‍य में आज र‍िकार्ड 2844 नए कोरोना संक्रम‍ित मरीज मि‍ले हैं। मंगलवार को एक ही दि‍न में र‍िकार्ड 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। रांची में 1049, पूर्वी स‍िंहभूम में 434, हजारीबाग में 209, धनबाद में 117  संक्रम‍ित म‍िले हैं। अन्‍य ज‍िलों में 100 से कम संख्‍या में संक्रम‍ित म‍िले।

78,592 लोगों का हुआ टीकाकरण, अबतक 22 लाख लोगों को लग चुकी पहली डोज

राज्य में मंगलवार को 78,592 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें 71,916 लोगों को पहली डोज एवं 6,636 को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। वहीं, 136 हेल्थ केयर वर्कर्स को पहली डोज तथा 551 को दूसरी डोज का टीकाकरण हुआ। इसी तरह, फ्रंटलाइन वर्कर्स में 1,110 को पहली तथा 1,641 को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों में 70,670 लोगों को पहली तथा 4,444 को दूसरी डोज का टीका दिया गया। राज्य में अबतक 22,05,532 लोगों को पहली तथा 3,12,400 लोगों का दूसरी डोज का टीकाकरण हो चुका है। इधर, मंगलवार के टीकाकरण के बाद राज्य में कोविशील्ड की कुल 7,54,095 तथा कोवैक्सीन की कुल 2,07,285 डोज बची है।

chat bot
आपका साथी