Jharkhand Coronavirus News: झारखंड में आज मिले 638 कोरोना पॉजिटिव, जमशेदपुर में 5 की मौत

Jharkhand Coronavirus News. झारखंड में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब तक 13 हजार के करीब कोरोना केस सामने आ चुके हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:11 PM (IST)
Jharkhand Coronavirus News: झारखंड में आज मिले 638 कोरोना पॉजिटिव, जमशेदपुर में 5 की मौत
Jharkhand Coronavirus News: झारखंड में आज मिले 638 कोरोना पॉजिटिव, जमशेदपुर में 5 की मौत

रांची, जासं। Jharkhand Coronavirus News Today झारखंड में आज सोमवार को कोरोना वायरस के 638 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से रांची में सबसे अध‍िक 130 मरीज मिले हैं। जमशेदपुर में 5 मरीजों की मौत हो गई है। रांची स्थित रिम्‍स अस्‍पताल से मिली रिपोर्ट के अनुसार आज कुल 994 सैंपलों की जांच की गई। इसमें से 83 पॉजिटिव और 911 निगेटिव रिपोर्ट आए। 83 पॉजिटिव केस में से 23 रिम्‍स से, रामगढ़ से 2, रांची से 50, और पलामू से 8 कोरोना मरीज शामिल हैं। झारखंड में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब तक 13 हजार के करीब कोरोना केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 150 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है।

राज्य में कोरोना का कहर जारी है। जहां जांच में तेजी आने के बाद लगभग सभी जिलों में लगातार नए संक्रमित मिल रहे हैं, वहीं कोरोना मरीजों की मौत भी लगातार हो रही है। सबसे अधिक मौत जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में हो रही है। सोमवार को भी यहां पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इधर, सोमवार को भी राज्य में कोरोना के 638 नए मामले सामने आ चुके थे, जबकि मेडिकल कॉलेजों के अलावा अधिसंख्य जगहों से रिपोर्ट आनी बाकी ही थी।

सोमवार को जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में पांच कोरोना मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गई। इनमें दो महिला व तीन पुरुष शामिल हैं। मृतकों में दो कदमा, एक मानगो, एक साकची व एक जुगसलाई निवासी हैं। इधर, सोमवार को शाम तक रांची में 130, सिमडेगा में 22, पलामू में आठ, लोहरदगा में 14 के अलावा कई अन्य जिलों में संक्रमितों की पहचान हो चुकी थी। बता दें कि दो दिनों तक लगातार आठ सौ से अधिक मामले आने के बाद रविवार को भी 694 नए मामले सामने आए थे। राज्य में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 9040 हो गई है। वहीं, कोरोना के कुल मामले 13520 हो चुके हैं, जिनमें 4,682 स्वस्थ हो चुके हैं।

कहां म‍िले क‍ितने मरीज

रांची में 130, खूंटी में 92, हजारीबाग में 90, जमशेदपुर में 41, रामगढ़ में 54, जामताड़ा में 41, साहिबगंज में 34, लातेहार में 31, पश्चिमी सिंहभूम में 25, गुमला में 23, सिमडेगा में 22, लोहरदगा में 14, सरायकेला में 13,  पाकुड़ में 12, पलामू तथा बोकारो में आठ-आठ नए मरीज मिले।

होगी सीएम व उनके परिवार की जांच

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी, बच्चे व परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना की जांच मंगलवार को होगी। सीएम आवास के कई स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके परिवार व अन्य सदस्यों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाने के कारण उन्होंने जांच कराने का निर्णय लिया है। बता दें कि इससे पहले मंत्री मिथिलेश ठाकुर के संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी की जांच कराई गई थी, जिसमें दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

chat bot
आपका साथी