Jharkhand EPass: कांग्रेस नेताओं ने हेमंत सरकार के ई-पास का किया विरोध, कहा- नियमों में हो बदलाव

Jharkhand E Pass News Hindi Samachar कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने कहा कि लोग स्वेच्छा से अपने घर में रह रहे हैं और बेवजह सड़क पर नहीं निकल रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता कुमार राजा ने भी नियमों में बदलाव की वकालत की।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 12:45 PM (IST)
Jharkhand EPass: कांग्रेस नेताओं ने हेमंत सरकार के ई-पास का किया विरोध, कहा- नियमों में हो बदलाव
Jharkhand E Pass News, Hindi Samachar डॉ. इरफान अंसारी।

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड में ई-पास बनवाने की प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भी आवाज उठानी शुरू कर दी है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डाॅ. इरफान अंसारी ने ई-पास पर लिए गए फैसले को जनविरोधी करार दिया है। उन्होंने इसे तत्काल रोकने की मांग की है। वहीं प्रवक्ता कुमार राजा ने भी आम लोगों को हाे रही परेशानी के मद्देनजर नियमों में बदलाव की सिफारिश की है। हालांकि कांग्रेस का एक बड़ा वर्ग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ है।

विधायक इरफान अंसारी ने राज्य में आवागमन के लिए ई-पास अनिवार्य करने पर लिए गए फैसले को जन विरोधी बताते हुए कहा है कि इससे हजारों दिहाड़ी मजदूर, प्रतिदिन सब्जी-फल और पत्ते बेचकर जीविका चलाने वाले गरीब प्रभावित होंगे। सरकार जनहित में कई अच्छे और कड़े कदम उठा रही है, जो सराहनीय भी है। लेकिन ई-पास सभी के लिए आवश्यक हो, इसपर फिर से विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे फैसलों पर पुनर्विचार भी किया जाना कतई गलत नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि इससे पुलिस का मनोबल बढ़ रहा है और कई इलाकों में बेवजह आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। प्रवक्ता कुमार राजा ने ई-पास को अव्यावहारिक करार देते हुए इसे वापस लेने की मांग की है। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी लगाई है जिसमें पास के लिए 60 रुपये लेने जाने की बात कही जा रही है। दूसरी ओर कांग्रेस का एक बड़ा वर्ग हेमंत सरकार के फैसले के साथ है। प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सरकार का पक्ष लेते हुए कहा है कि कोई भी व्यवस्था शुरू होने पर कठिनाई तो होती ही है। इसे दूर किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी