होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को इसी सप्ताह से मिलेगा मेडिकल किट

राज्य ब्यूरो रांची होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को इसी सप्ताह से मेडिकल किट मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर इसे लेकर आवश्यक तैयारी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:52 PM (IST)
होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को इसी सप्ताह से मिलेगा मेडिकल किट
होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को इसी सप्ताह से मिलेगा मेडिकल किट

राज्य ब्यूरो, रांची : होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को इसी सप्ताह से मेडिकल किट मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर इसे लेकर आवश्यक तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक-दो दिन में इसकी लांचिग कर सकते हैं।

होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी मरीजों को मेडिकल किट का लाभ मिलेगा। हालांकि, बाद में स्वरक्षा डॉट एनआइसी डॉट इन पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य होगा। इधर, राज्य सरकार ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श करने के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं। इसके तहत राज्य सरकार ने होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों पर निगरानी रखने, उनमें चिकित्सीय प्रबंधन तथा उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह को राज्य नोडल पदाधिकारी बनाया है। वहीं, 104 हेल्पलाइन को स्टेट कंट्रोल सेंटर बनाया गया है, जहां दोहरी व्यवस्था लागू की गई है। एक तो कोई भी मरीज 104 टॉल फ्री नबंर पर फोन कर चिकित्सक तथा परामेडिकल कर्मी से परामर्श ले सकता है। दूसरी ओर, यहां एक अलग हाईटेक कॉल सेंटर बनाया गया है, जहां उपलब्ध चिकित्सक तथा पारा मेडिकलकर्मी स्वयं मरीजों को फोन करते हैं।

राज्य नोडल पदाधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह के अनुसार, 104 हेल्पलाइन पर जहां कोई भी मरीज फोन कर परामर्श ले सकता है, वहीं टेलीमेडिसिन की व्यवस्था को विकेंद्रित भी किया गया है। राज्य सरकार ने एक एजेंसी का चयन किया है, जिसके चिकित्सक तथा पारा मेडिकल कर्मी मरीजों को स्वयं फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हैं तथा आवश्यक परामर्श देते हैं। हम उन्हें प्रतिदिन मरीजों का अपडेट डाटा एक्सेल शीट पर दे देते हैं। राज्य सरकार ने वीडियो कॉल से भी चिकित्सकों से परामर्श लेने की व्यवस्था की है। कोई भी मरीज स्वरक्षा डॉट एनआइसी डॉट इन के लिक पर जाकर वीडियो कॉलिग की सेवा ले सकते हैं। इसका बेहतर परिणाम आया है तथा रविवार को ही लगभग 150 मरीजों ने इसका लाभ लिया। सबसे बड़ी बात यह है कि पूरे राज्य के मरीज इसका लाभ ले सकेंगे।

-----------------

मेडिकल किट में क्या-क्या होगा :

- मास्क

- सैनिटाइजर

- ग्लव्स

- डिजिटल थर्मामीटर

- जरूरी दवाएं।

- उपलब्धता के आधार पर ऑक्सीमीटर।

---------------

chat bot
आपका साथी