Jharkhand: कोरोना मरीजों को हेमंत सरकार फ्री में दे रही ये सुविधा, इस तरह करें इस्‍तेमाल...

Jharkhand News Samachar झारखंड के कई जिले में होम आइसोलेशन में रहनेवाले मरीजों को मेडिकल किट मिलना शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार विभिन्न जिलों में 22 अप्रैल तक 13029 मरीजों को मेडिकल किट दिया जा चुका है। इनमें आवश्यक दवा से लेकर सैनिटाइजर मास्क आदि शामिल हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:26 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 05:00 AM (IST)
Jharkhand: कोरोना मरीजों को हेमंत सरकार फ्री में दे रही ये सुविधा, इस तरह करें इस्‍तेमाल...
Jharkhand News Samachar: झारखंड में में होम आइसोलेशन में रहनेवाले मरीजों को मेडिकल किट दिया जा रहा है।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand News Samachar झारखंड के कई जिले में होम आइसोलेशन में रहनेवाले मरीजों को मेडिकल किट मिलना शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, विभिन्न जिलों में 22 अप्रैल तक 13,029 मरीजों को मेडिकल किट दिया जा चुका है। इनमें आवश्यक दवा से लेकर सैनिटाइजर, मास्क आदि शामिल हैं। राज्य सरकार ने सभी जिलों को होम आइसोलेशन में रहनेवाले मरीजों को मेडिकल किट देने का आदेश पहले ही दे दिया था। विभिन्न जिलों से मिली सूचना के अनुसार, अधिसंख्य जिलों में अभी मेडिकल किट में पल्स ऑक्सीमीटर शामिल नहीं किया है।

राज्य के विभिन्न जिलों की बात करें तो पूर्वी सिंहभूम में 1000, पश्चिमी सिंहभूम में 78, लोहरदगा में 296, चतरा में 400, पाकुड़ में 60, सरायकेला खरसावां में 278, गढ़वा में 400, पलामू में 557, रामगढ़ में 1000, जामताड़ा में 100, गोड्डा में 112 मरीजों को मेडिकल किट अभी तक दिया गया है। वहीं, साहिबगंज सहित कुछ अन्य जिलों में अबतक मेडिकल किट का वितरण शुरू नहीं किया गया है।

10 हजार मरीजों ने स्वरक्षा पोर्टल पर कराया निबंधन

22 अप्रैल तक होम आइसोलेशन में रहनेवाले 10,049 मरीजों ने स्वरक्षा पोर्टल पर अपना निबंधन कराया है। बता दें कि होम आइसोलेशन में रहने के लिए इस पोर्टल पर निबंधन कराना जरूरी है। इस पोर्टल के माध्यम से मरीज चिकित्सकों को वीडियो कॉल कर आवश्यक परामर्श भी ले सकते हैं। अभी तक 903 मरीज चिकित्सकों को वीडियो कॉल कर परामर्श ले चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वीडियो कॉल सेवा के लिए 42 चिकित्सक उपलब्ध रहते हैं। अबतक चिकित्सा परामर्श से संबंधित 1,26,953 मैसेज मरीजों को भेजे जा चुके हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने 104 हेल्पलाइन पर मरीजों को फोन पर परामर्श के लिए दोहरी व्यवस्था की गई है। हेल्पलाइन से भी फोन कर मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है तथा मरीज भी टॉल फ्री नंबर 104 पर फोन करते हैं।

chat bot
आपका साथी