Jharkhand Chamber Election: धीरज तनेजा बने झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के नए अध्‍यक्ष, तीन निर्दलीय भी जीते

Jharkhand Chamber Election Result Ranchi Hindi News आज देर शाम जारी परिणाम में धीरज तनेजा को अध्‍यक्ष घोषित किया गया। तीन दिनों तक चले मतदान के बाद आज वोटों की गिनती हुई। रिजल्‍ट को लेकर चेंबर चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्‍याशी मतों की गिनती पर ताक लगाए रहे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:42 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 08:28 AM (IST)
Jharkhand Chamber Election: धीरज तनेजा बने झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के नए अध्‍यक्ष, तीन निर्दलीय भी जीते
Jharkhand Chamber Election Result, Ranchi Hindi News चेंबर चुनाव में चुने गए सदस्‍य।

रांची, जासं। धीरज तनेजा झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के नए अध्‍यक्ष चुने गए हैं। आज देर शाम जारी परिणाम में उन्‍हें अध्‍यक्ष घोषित किया गया। तीन दिनों तक चले मतदान के बाद आज वोटों की गिनती हुई। चुनाव परिणाम जारी होने के बाद विजयी पक्ष ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्‍न मनाया। चुने गए सभी सदस्‍यों का फूल-मालाओं के साथ स्‍वागत किया गया। रिजल्‍ट को लेकर चेंबर चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्‍याशी मतों की गिनती पर ताक लगाए रहे।

धीरज तनेजा झारखंड चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्हें तीन दिवसीय चुनाव में 1400 वोट प्राप्त हुए हैं। चुनाव में सबसे ज्यादा 1479 वोट किशोर मंत्री को मिले। 21 सदस्यों की कार्यकारिणी में 18 सदस्य धीरज तनेजा ग्रुप और तीन निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है। नई कार्यकारिणी में किशोर मंत्री, राहुल मारू, धीरज तनेजा, राम बांगर, राहुल साबो, वरुण जालान, सोनी मेहता, आदित्य मल्होत्रा, रोहित अग्रवाल, मनीष कुमार सर्राफ, विकास विजयवर्गीय, दीनदयाल बर्नवाल, अनिल अग्रवाल, नवजोत अलंग, मुकेश कुमार अग्रवाल, प्रवीण लोहिया, अमित शर्मा, सुमीत जैन, अनीष बुधिया, अनीश बुधिया, परेश गट्टानी और डा. अभिषेक कुमार रामाधीन शामिल होंगे।

निर्विरोध चुने गए छह प्रमंडलों के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष

चैंबर के सत्र 2021-22 के लिए छह प्रमंडलों के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्विरोध रूप से निर्वाचित क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पलामू प्रमंडल से आकर्ष आनंद, संथाल परगना प्रमंडल से गोपालकृष्ण शर्मा, साउथ छोटानागपुर प्रमंडल से अमित महेश्वरी, कोयलांचल प्रमंडल से निर्मल झुनझुनवाला, नॉर्थ छोटानागपुर प्रमंडल से जितेंद्र प्रसाद, कोल्हान से पुनित कांउटिया चुने गए। इन सभी प्रमंडलों में केवल एक-एक व्यक्ति ने ही नामांकन किया था। ऐसे में ये बिना चुनाव के निर्विरोध जीते हैं। कोविड काल में हुए चैंबर चुनाव में पचास प्रतिशत से कम मतदाताओं ने वोट डाला।

chat bot
आपका साथी