Jharkhand ATS की छापेमारी, संदिग्ध दस्तावेज पर पासपोर्ट व नगालैंड से जारी हथियार का लाइसेंस बरामद

Jharkhand ATS Raid Jharkhand Police Raid झारखंड एटीएस की छापेमारी में बरामद दस्तावेजों की जांच में पुलिस जुटी है। हथियार कारतूस व जमीन की खरीद से संबंधित दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। रामगढ़ हजारीबाग बाेकारो रांची पलामू में छापेमारी हुई है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:33 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:39 AM (IST)
Jharkhand ATS की छापेमारी, संदिग्ध दस्तावेज पर पासपोर्ट व नगालैंड से जारी हथियार का लाइसेंस बरामद
Jharkhand ATS Raid, Jharkhand Police Raid रामगढ़, हजारीबाग, बाेकारो, रांची, पलामू में छापेमारी हुई है।

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की मंगलवार को हुई छापेमारी में बरामद दस्तावेज की जांच शुरू हो गई है। राज्य के 7 जिलों में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा व अमन साहू गिरोह से संबंधित 16 ठिकानों से पुलिस को कई संदिग्ध वस्तुएं हाथ लगी हैं। इनमें संदिग्ध दस्तावेज पर प्राप्त किया हुआ पासपोर्ट, हथियार का लाइसेंस, हथियार कारतूस व जमीन खरीद से संबंधित दस्तावेज शामिल हैं। झारखंड पुलिस सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है। जिन जिलों में एटीएस ने छापेमारी की, उनमें रामगढ़, हजारीबाग, रांची, बोकारो, पलामू, चतरा व धनबाद शामिल हैं।

यहां हुई छापेमारी

-रामगढ़ : सैफ अली, अनूप प्रसाद, आनंद सोनकर उर्फ राहुल सोनकर, खुर्शीद अंसारी उर्फ खुर्शीद आलम व राहुल दुबे।

-हजारीबाग : जुगेश्वर महतो, शाहरुख अंसारी उर्फ तिवारी खान व पंकज करमाली उर्फ खेतिया।

-रांची : अमन साहू उर्फ अमन साहू, आकाश राय उर्फ मोनू व समीर बागची उर्फ कल्लू बंगाली।

-बोकारो : दुर्गा महतो।

-पलामू : हरि तिवारी।

-चतरा :  आशीष साहू उर्फ पकौड़ी।

-धनबाद : अभिजीत सिंह उर्फ सेंटी सिंह व सुनील पासी।

क्या-क्या बरामद हुए

-जमीन की खरीद-फरोख्त से संबंधित इकरारनामा, निबंधन, विक्रय पत्र आदि से संबंधित दस्तावेज।

-बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज।

-समीर कुमार बागची उर्फ कल्लू बंगाली के यहां से संदिग्ध दस्तावेज के आधार पर लिया गया पासपोर्ट। संदिग्ध दस्तावेज पर ही नगालैंड के दीमापुर से गलत तरीके से प्राप्त किया हुआ हथियार का लाइसेंस। एक रेगुलर पिस्टल, 271 कारतूस।

-ज्वेलरी खरीद से संबंधित दस्तावेज।

-अपराधियों का मोबाइल व खाली खोखा।

chat bot
आपका साथी