ADG नवीन सिंह के ड्राइवर ने फंदे से झूलकर दी जान, पत्नी की मौत से था तनाव में Ranchi News

Jharkhand Police News Ranchi Samachar लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मिथलेश ने स्टाफ क्वार्टर के छत पर फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या की है। मंगलवार की सुबह मिथिलेश ड्यूटी के लिए नहीं आया था।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:48 PM (IST)
ADG नवीन सिंह के ड्राइवर ने फंदे से झूलकर दी जान, पत्नी की मौत से था तनाव में Ranchi News
Jharkhand Police News, Ranchi Samachar मंगलवार की सुबह मिथिलेश ड्यूटी के लिए नहीं आया था।

रांची, जासं। Jharkhand Police News, Ranchi Samachar झारखंड पुलिस के एडीजी (वायरलेस) नवीन कुमार सिंह के चालक जवान मिथिलेश कुमार (40) ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली है। आइटीआइ चौक के समीप स्थित स्टाफ क्वार्टर की छत पर मंगलवार को फंदे से लटकती उसकी लाश बरामद की गई। घटना की सूचना मिलने के बाद लालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनों से मिथिलेश तनाव में रह रहा था। हाल में ही मिथिलेश की पत्नी की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। इसके बाद मिथिलेश हताश हो गया था और वह डिप्रेशन में चला गया था।

स्टाफ क्वार्टर की छत पर झूला फंदे से

लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मिथि‍लेश ने स्टाफ क्वार्टर की छत पर फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या की है। वह झारखंड पुलिस के एडीजी नवीन कुमार सिंह का ड्राइवर था। एडीजी नवीन कुमार सिंह का सरकारी आवास रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के एटीआइ चौक के पास है। वहीं ड्राइवर और दूसरे स्टाफ के रहने के लिए आवासीय परिसर में ही स्टाफ क्वार्टर बना हुआ है। उसी स्टाफ क्वार्टर में मिथिलेश ने सोमवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ड्यूटी के लिए बुलाने गए तो जवान को फंदे से झूलता पाया

मंगलवार की सुबह जब मिथिलेश ड्यूटी के लिए नहीं आया तब उसे बुलाने के लिए दूसरे पुलिसकर्मी गए। यहां देखा कि मिथिलेश फांसी के फंदे से लटका हुआ है। मिथिलेश के आत्‍महत्‍या की सूचना लालपुर पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के उपरांत उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी