ट्रक व आटो की टक्कर, एक मरा, दो घायल....जानें कहां का रहने वाला है मृतक

Jharkhand Accident News मेराल थाना(Meral Police Station) क्षेत्र के गोंदा गांव में एनएच 75(NH 75) पर गुरुवार की सुबह ट्रक तथा टेंपू की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं। घायलों के इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल(Garhwa Sadar Hospital) भेज दिया गया है।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 12:11 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 12:11 PM (IST)
ट्रक व आटो की टक्कर, एक मरा, दो घायल....जानें कहां का रहने वाला है मृतक
ट्रक व आटो की टक्कर, एक मरा, दो घायल....जानें कहां का रहने वाला है मृतक

मेराल(गढ़वा) संवाद सूत्र। Jharkhand Accident News: मेराल थाना(Meral Police Station) क्षेत्र के गोंदा गांव में एनएच 75(NH 75) पर गुरुवार की सुबह ट्रक तथा टेंपू की आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(Community Health Center) में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल(Garhwa Sadar Hospital) भेज दिया गया है।

मृतक की हुई पहचान:

घटना की सूचना मिलते ही मेराल थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद तथा एस आई संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा ऑटो सवार सभी घायलों को मेराल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान रमना थाना क्षेत्र के रोहिल्ला गांव निवासी हलकन पासवान के रुप मे की गई है। उक्त घटना में आटो अर्जुन पासवान को भी गंभीर चोट आई है।

जानकारी के अनुसार हलकन पासवान एक अन्य सहयोगी के साथ बाजार समिति गढ़वा में बकरी बेचने जा रहा था। उक्त घटना में ऑटो में सवार देव शरण पासवान बाल बाल बच गए। इस दुर्घटना में कुछ बकरियों को भी मरने की सूचना है।

पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा:

दुर्घटना की सूचना मिलते ही नंदा पासवान, रंजीत कुमार पासवान, मनदीप पासवान, संतोष पासवान सहित कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया। मेराल पुलिस द्वारा हलकान पासवान का शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी