Jharkhand: 41 पत्थलगड़ी समर्थक मुख्यधारा में वापस लौटे, वापस लिए अपने मूल प्रमाण पत्र

जिले के पत्थलगड़ी समर्थक गांवों के ग्रामीणों की मुख्य धारा में वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को मुरहू प्रखंड के गुटुहातु पंचायत अंतर्गत गुदुबुरु गांव केस 41 पत्थलगड़ी समर्थकों ने प्रशासन के पास जमा किए गए अपने राशनकार्ड...

By Vikram GiriEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:59 PM (IST)
Jharkhand: 41 पत्थलगड़ी समर्थक मुख्यधारा में वापस लौटे, वापस लिए अपने मूल प्रमाण पत्र
पत्थलगड़ी समर्थक मुख्यधारा में वापस लौटने के बाद अपने मूल प्रमाण पत्र वापस लेते हुए। जागरण।

खूंटी (जासं) । जिले के पत्थलगड़ी समर्थक गांवों के ग्रामीणों की मुख्य धारा में वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को मुरहू प्रखंड के गुटुहातु पंचायत अंतर्गत गुदुबुरु गांव केस 41 पत्थलगड़ी समर्थकों ने प्रशासन के पास जमा किए गए अपने राशनकार्ड, आधार कार्ड व मतदाता पहचानपत्र आदि सरकारी प्रमाण पत्र वापस ले लिए। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार भगत ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मार्फत ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं से जुड़कर उनका लाभ उठाना चाहते हैं।

पत्थलगड़ी समर्थकों ने अपने राशन कार्ड, आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र आदि कागजात प्रशासन से वापस लेने की इच्छा जताई है। इस पर गुरुवार को प्रखंड प्रशासन गुदुबुरु गांव में पहुंचा और 41 ग्रामीणों के कागजात उन्हें वापस किए। इस दौरान पत्थलगड़ी समर्थक ग्रामीणों ने कहा कि दिग्भ्रमित होकर उन्होंने अपने सरकारी दस्तावेज प्रशासन के पास जमा कर दिए थे। अब वे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं।

भविष्य में कभी भी वे इस तरह का गलत कदम नहीं उठाएंग। मौके पर बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं का आप लोगों को लाभ दिलाया जाएगा। सरकार आपके साथ है। विदित हो कि जिले के अड़की व मुरहू आदि प्रखंडों में अनेक गांवों के ग्रामीण प्रशासन के पास जमा अपने प्रमाण पत्र वापस लेकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ चुके हैंं। मौके पर प्रखंड सांख्यकी पर्यवेक्षक राजन कुमार, मुखिया सुशीला देवी, पूर्व मुखिया सुरजू हस्सा, उप मुखिया सुदन हस्सा, ग्राम प्रधान, पंचायत सेवक व जनसेवक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी