JEE Main की मई सत्र की परीक्षा स्थगित होने से रिवीजन का मिला समय; ऐसे करें तैयारी

जेईई मेन की 24 से 28 मई तक होने वाली परीक्षा स्थगित होने के बाद छात्रों को तैयारी का समय मिल गया है। एनटीए ने कहा है कि नई तिथि जारी होने पर छात्रों को 15 दिनाें का समय दिया जाएगा।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:20 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 07:20 AM (IST)
JEE Main की मई सत्र की परीक्षा स्थगित होने से रिवीजन का मिला समय; ऐसे करें तैयारी
रिवीजन का मिला समय, बनाएं प्रैक्टिस सेट। जागरण

रांची, जासं । जेईई मेन की 24 से 28 मई तक होने वाली परीक्षा स्थगित होने के बाद छात्रों को तैयारी का समय मिल गया है। एनटीए ने कहा है कि नई तिथि जारी होने पर छात्रों को 15 दिनाें का समय दिया जाएगा। नई तिथि कब जारी की जाएगी, यह स्पष्ट नहीं किया गया है। कोरोना के रफ्तार को देखते हुए संभावना है कि जून से पहले नई तिथि जारी नहीं होगी। ऐसे में छात्रों को तैयारी का अच्छा-खासा समय मिल गया है। रांची से इस परीक्षा में करीब बारह हजार परीक्षार्थियों को शामिल होना था।

नेशनल टेस्ट अभ्यास एप पर है प्रैक्टिस सेट

परीक्षा विशेषज्ञ पारस अग्रवाल ने कहा कि जिनकी तैयारी अच्छी है वे इस बात को समझें कि उन्हें रिविजन का अच्छा खासा समय मिल गया। हर दिन एक प्रैक्टिस सेट बनाएं। नेशनल टेस्ट अभ्यास एप पर प्रैक्टिस सेट उपलब्ध हैं। एनटीए ने यह निश्शुल्क उपलब्ध कराया है। इसका फायदा उठाएं। इसके अलावा बाजार में सैंपल पेपर व पूर्व के वर्षों में पूछे गए प्रश्नों का सेट उपलब्ध हैं। इसमें सोल्यूशन भी है। इसे बनाएं। पारस अग्रवाल ने कहा कि फिजिक्स में इलेक्ट्रिसिटी एंड मैग्न्रिटिज्म, हीट एंड थर्मोडायनामिक्स तथा माडर्न फिजिक्स से अधिक सवाल पूछे जा रहे हैं। इसके प्रश्न आसान भी होते हैं। इसलिए इसे ठीक से तैयार कर लें। परीक्षा संबंधी किसी तरह की जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट - डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एनटीए.एसी.इन पर जाएं।

chat bot
आपका साथी