JEE Advanced Topper: स्‍टेट टापर राहुल बोले, प्रैक्टिस और सेल्फ स्टडी से मिली सफलता

JEE Advanced Jharkhand Topper राहुल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा की तिथि आगे बढ़ रही थी। इससे परेशानी हुई। आनलाइन पढ़ाई में पहले थोड़ी परेशानी हुई। मगर शिक्षकों ने इसे दूर करने में मदद की।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:45 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:48 PM (IST)
JEE Advanced Topper: स्‍टेट टापर राहुल बोले, प्रैक्टिस और सेल्फ स्टडी से मिली सफलता
JEE Advanced Jharkhand Topper राहुल अपने माता-पिता के साथ।

रांची, जासं। जेईई एडवांस का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में रांची के अरगोड़ा के रहने वाले राहुल कुमार स्टेट टापर रहे। राहुल ने परीक्षा में 248वां रैंक प्राप्त किया है। राहुल बताते हैं कि मुझे स्कूल के शिक्षकों के साथ कोचिंग के शिक्षकों ने बड़ी सहायता की। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण परीक्षा की तिथि आगे बढ़ रही थी। इससे बहुत परेशानी हुई। मैंने इस कठिन वक्त में संयम से काम लिया। मैं रोज कम से कम 6-7 घंटे सेल्फ स्टडी करता था। मेरी सफलता के पीछे ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस और सेल्फ स्टडी कारण रहा। मैंने अपने समय को रूटीन में बांधकर कड़ाई से इसका पालन किया।

आफलाइन होती पढ़ाई तो बेहतर होता रिजल्ट

राहुल कुमार बताते हैं कि आनलाइन पढ़ाई में पहले थोड़ी परेशानी हुई। मगर शिक्षकों ने इसे दूर करने में मदद की। मगर कोरोना संक्रमण नहीं होता और पढ़ाई आफलाइन होती तो परीक्षा में प्रदर्शन और बेहतर हो सकता था। वे बताते हैं कि आनलाइन पढ़ाई में कई बार क्लास में डाउट पूछने में परेशानी हो जाती है। वहीं फेस-टू-फेस पढ़ाई में समझना आसान होता है।

इनोवेटिव आइडिया पर करना चाहते हैं काम

राहुल बताते हैं कि चाहते हैं कि मेरी इच्छा है कि मुझे आइआइटी कानपुर या खड़गपुर में एडमिशन मिले। मैं यहां कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहता हूं। इसके साथ ही मैं कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में इनोवेटिव आइडिया पर काम करना चाहता हूं। राहुल कुमार के पिता एडिशनल जज हैं। उनका नाम विजय कुमार श्रीवास्तव है। उनकी मां रीना श्रीवास्तव गृहणी हैं। राहुल के भाई भी एनआइटी जमशेदपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी