JAC Topper 2020 Gift: मंत्री ने निभाया अपना वादा, मैट्रिक व इंटर के टॉपर को गिफ्ट किया कार

JAC Topper 2020 Car Gift by Education Minister झारखंड विधानसभा परिसर में स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो तथा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के टॉपरों को आल्टो कार देकर पुरस्कृत किया। शिक्षा मंत्री ने अपने खर्च पर आल्टो कार दिया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 10:55 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 11:53 AM (IST)
JAC Topper 2020 Gift: मंत्री ने निभाया अपना वादा, मैट्रिक व इंटर के टॉपर को गिफ्ट किया कार
विधानसभा परिसर में गिफ्ट किए गए कार के साथ दोनों टॉपर।

रांची राज्‍य ब्‍यूरो। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपना वादा निभाया है। उन्‍होंने अपने वादे के मुताबिक 2020 की जैक 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टाॅप किए विद्यार्थी को कार गिफ्ट किया है। झारखंड विधानसभा परिसर में स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो तथा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के टॉपरों को आल्टो कार देकर पुरस्कृत किया। शिक्षा मंत्री ने अपने खर्च पर आल्टो कार दिया। मनीष कुमार कटियार मैट्रिक तथा अमित कुमार इंटरमीडिएट के टॉपर हैं।

टॉपरों को कार देने के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि वे अगले साल से टॉपरों की पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करेंगे। कहा कि वे जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि टॉपरों को पुरस्कृत करने से अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी। शिक्षक विद्यार्थियों को नैतिक मूल्य की भी शिक्षा दें।

अल्टो कार प्राप्त करने के बाद काफी खुशी नजर आ रहे मैट्रिक के टॉपर मनीष कुमार कटियार ने कहा कि आगे भी टॉपरों को इस तरह पुरस्कृत किया जाना चाहिए। इससे सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्कृष्ट करने की प्रेरणा मिलेगी। राज्य के सबसे प्रतिष्ठित नेतरहाट विद्यालय का यह छात्र भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है। वहीं, इंटरमीडिएट के टॉपर अमित कुमार ने जेईई मेन्स में सफलता प्राप्त की है। वे किसी अच्छे आइआइटी संस्‍थान में नामांकन लेना चाहते हैं। अमित ने कहा कि मैट्रिक में भी उसे राज्य में दूसरा स्थान मिला था। नेतरहाट में पढ़ाई करने से उनकी नींव मजबूत हुई है।

यहां बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट जारी होने के बाद शिक्षा मंत्री ने यह घोषणा की थी कि वे टॉपरों को कार देंगे। शिक्षा मंत्री ने दोनों अल्‍टो कार बोकारो से खरीदी है। जैक बोर्ड 2020 की मैट्रिक की परीक्षा का टॉपर छात्र मनीष कटियार साहिबगंज के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के दरलाघाट का रहने वाला है। मनीष नेतरहाट स्‍कूल का छात्र है।

उसने 2020 की जैक बोर्ड की परीक्षा में 490 अंक प्राप्‍त किया है। मनीष कुमार कटियार गरीब परिवार से आता है। 2020 की इंटर की परीक्षा में ओवर ऑल टॉप किया छात्र अमित कुमार गिरिडीह के सरिया का रहने वाला है। उसने इंटर साइंस में 457 अंक प्राप्‍त किया है। अमित मैट्रिक में भी स्टेट टॉपर था। अमित के पिता बैट्री मरम्मत का काम करते हैं।

स्कूल खोलने वाले दूसरे राज्यों की स्थिति और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वहां किए जा रहे उपायों का अध्ययन करने के बाद ही राज्य सरकार राज्य में स्कूलों के खोलने पर निर्णय लेगी। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि ऐसे राज्यों से जानकारियां मंगाई जा रही हैं। कक्षा नौ से बारह के लिए स्कूलों के खोलने को लेकर केंद्र की गाइडलाइन पर मंत्री ने कहा कि केंद्र ने गाइडलाइन जारी नहीं की है, राज्यों पर थोपने का काम किया है।

chat bot
आपका साथी