JAC Result Update: 10वीं-12वीं के रिजल्‍ट से असंतुष्‍ट विद्यार्थियों के लिए बुरी खबर, जानें क्‍या कहा जैक अध्‍यक्ष ने

JAC Result Issue Jharkhand Board Result जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि फेल विद्यार्थियों को पास करना संभव नहीं है। कहा कि जो रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वे पूरक परीक्षा दें। पूरक परीक्षा के लिए आज से आवेदन लिए जाएंगे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 09:10 AM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 07:46 AM (IST)
JAC Result Update: 10वीं-12वीं के रिजल्‍ट से असंतुष्‍ट विद्यार्थियों के लिए बुरी खबर, जानें क्‍या कहा जैक अध्‍यक्ष ने
JAC Result Issue जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि फेल विद्यार्थियों को पास करना संभव नहीं है।

रांची, जासं। जैक की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाकर असफल छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं। अब छात्रों के समर्थन में छात्र संगठन भी कूद गए हैं। धरना, प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राओं ने विधायकों और मंत्रियों से लेकर सीएम तक को ज्ञापन सौंपा है। छात्रों का कहना है कि जब क्लास ही ठीक से नहीं हो पाया तो फेल क्यों किया गया। रिजल्ट बनाने में मनमानी हुई है।

दैनिक जागरण से बातचीत में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की मांग गैरवाजिब है। जैक बोर्ड नियम-कानून से चलता है। फेल विद्यार्थियों को पास करना संभव नहीं है। विद्यार्थियों को अगर लगता है कि रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है तो ऐसे छात्र पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। शनिवार सात अगस्त से 16 अगस्त कर पूरक परीक्षा के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

परीक्षा ही नहीं हुई तो पुनर्मूल्यांकन कैसे करें

जैक अध्यक्ष ने कहा कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की चूंकि परीक्षा हुई ही नहीं, ऐसे में पुनर्मूल्यांकन की बात बेमानी है। पूरक परीक्षा के लिए सात अगस्त से आवेदन लिए जा रहे हैं। विद्यार्थी 16 अगस्त तक परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन दे सकते हैं।

परीक्षा में कम नंबर मिलने पर छात्रों का प्रदर्शन

रांची के रातू में दयानंद आर्या विद्या मंदिर स्कूल कमड़े के छात्रों का सीबीएसई 10वीं परीक्षा में कम नंबर मिलने पर छात्रों व अभिभावकों ने शुक्रवार को स्कूल में प्रदर्शन किया। छात्रों व अभिभावकों ने आरोप लगाया कि बिना परीक्षा के छात्रों को कम नंबर मिले हैं। इससे कॉलेज में नामांकन नहीं मिलेगा। छात्रों ने रिजल्ट में सुधार करने की मांग को लेकर एनएच 75 को जाम कर दिया। उपस्थित पुलिस ने छात्रों को समझा कर जाम हटवाया। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि जो छात्र नंबर से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी व परीक्षा देने का आवेदन दे सकते हैं।

chat bot
आपका साथी