JAC Exam 2021 Postponed: झारखंड बोर्ड की मैट्रिक-इंटर परीक्षा स्थगित, CM हेमंत का बड़ा फैसला; देखें Details

JAC 10th 12th Exam 2021 Postponed झारखंड बोर्ड जैक की 10वीं बोर्ड मैट्रिक और 12वीं बोर्ड इंटर की परीक्षा रद कर दी गई है। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को बड़ा एलान किया है। इससे पहले सीबीएसई ने इस साल की 10वीं बोर्ड परीक्षा रद कर दी थी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:13 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 01:09 PM (IST)
JAC Exam 2021 Postponed: झारखंड बोर्ड की मैट्रिक-इंटर परीक्षा स्थगित, CM हेमंत का बड़ा फैसला; देखें Details
JAC 10th & 12th Exam 2021 Postponed: झारखंड बोर्ड, जैक की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा रद कर दी गई।

रांची, जासं। JAC Jharkhand Board 10th & 12th Exam 2021 Postponed झारखंड में कोराेना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को  देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट के तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स व आटर्स की परीक्षाओं को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। जैक ने कहा है कि 1 जून को समीक्षा बैठक होगी जिसमें परीक्षा संबंधी अगली सूचना दी जाएगी। मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होनी थी। मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा मेें राज्य भर से 7 लाख 63 हजार छात्र-छात्राओं को शामिल होना था। इसमें मैट्रिक में 4.32 लाख जबकि इंटरमीडिएट में 3.31 लाख विद्यार्थी हैं। गौरतलब है कि इससे पहले सीबीएसई व सीआइएससीई बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा स्थगित हो चुकी है। इन परीक्षाओं के स्थगित हाेने के बाद से ही छात्र-छात्राएं जैक बोर्ड से भी लगातार परीक्षाएं स्थगित करने की मांग कर रहे थे।

15 दिन मिलेंगे तैयारी के लिए

जैक ने कहा है कि जून में परीक्षा की संभावना बनती है तो विद्यार्थियों को तैयारी के लिए 15 दिनों का समय दिया जाएगा। इससे पहले बची हुई प्रायोगिक परीक्षाएं भी ली जाएगी। इसलिए छात्र-छात्राओं को अच्छा खासा समय मिल जाएगा। गौरतलब है कि जैक ने इससे पहले 9 मार्च से ही मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित करने की शिड्यूल जारी कर दिया था। लेकिन उस समय छात्र व शिक्षक सिलेबस पूरा नहीं होने की बात कह परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद अगली तिथि 4 मई निर्धारित की गई थी।

प्रायोगिक परीक्षाएं हो चुकी हैं स्थगित

दो दिन पहले 15 अप्रैल को जैक ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं बीच में ही स्थगित कर दिया था। प्रायोगिक परीक्षाएं बीते 6 अप्रैल से ही चल रही थी जो 25 अप्रैल तक होनी थी। लेकिन इसी बीच जिला स्कूल, एसएस प्लस टू चिल्दाग, सेठ सीताराम हाई स्कूल, गौरीदत्त मंडेलिया स्कूल सहित अन्य विद्यालायों में छात्र व शिक्षक लगातार पॉजिटिव होने लगे। ऐसे में जैक ने प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दिया।

जैक की मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्थगित

झारखंड में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। निर्णय लिया गया है कि आगामी 1 जून को समीक्षा के उपरांत इस संबंध में अगली सूचना दी जाएगी। सीबीएसई ओर आईसीएसई की ओर से अपनी परीक्षाओं को रद और स्थगित करने के बाद झारखंड बोर्ड ने यह बड़ा फैसला किया है। इससे पहले जैक बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्‍जाम स्‍थगित कर दिया था। तब से यह कयास लगाए जा रहे थे कि जैक की ओर से परीक्षाओं को स्‍थगित करने के संबंध में अहम निर्णय लिया जाएगा। आखिरकार वही हुआ ‌4 मई से प्रस्तावित झारखंड बोर्ड की परीक्षाएं स्‍थगित कर दी गईं। इस परीक्षा में कुल सात लाख 64 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे थे।

झारखंड बोर्ड, जैक की 10वीं बोर्ड मैट्रिक और 12वीं बोर्ड इंटर की परीक्षा स्‍थगित कर दी गई है। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को बड़ा एलान किया है। सीएम ने कहा कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं कोरोना वायरस संक्रमण के खतरनाक स्‍तर पर पहुंचने के कारण स्‍थगित कर दी गई हैं। उन्‍होंने कहा कि अभी इसे अगले आदेश तक स्‍थगित करने का फैसला किया गया है।

सीएम ने कहा कि हम छात्रों के लिए जान का जोखिम नहीं ले सकते। शनिवार को सर्वदलीय बैठक और आपदा प्रबंधन विभाग की हाई लेवल बैठक के बाद सीएम ने इसका एलान किया। इससे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्‍थगित कर दी थीं। राज्‍य में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जनहित में यह अहम निर्णय लिया गया है।

chat bot
आपका साथी