JAC Result Update: अंकों में गड़बड़ी रोकने को जैक स्कूलों में नियुक्त करेगा ऑब्जर्वर, वेबसाइट पर अपलोड होगा रिजल्‍ट

Jharkhand Board Exam Result JAC 10th/12th Exam झारखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट में अंकों में गड़बड़ी न हो और रिजल्‍ट समय पर पोर्टल पर अपलाेड हो जाए इसलिए जैक स्कूलों में ऑब्जर्वर नियुक्त करेगा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 02:35 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 02:48 PM (IST)
JAC Result Update: अंकों में गड़बड़ी रोकने को जैक स्कूलों में नियुक्त करेगा ऑब्जर्वर, वेबसाइट पर अपलोड होगा रिजल्‍ट
Jharkhand Board Exam Result, JAC 10th/12th Exam जैक स्कूलों में ऑब्जर्वर नियुक्त करेगा।

रांची, जासं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानि जैक 10वीं व 12वीं का रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया में लगा हुआ है। जैक इसके लिए हर जिले में ऑब्जर्वर को नियुक्त करेगा। ये ऑब्जर्वर स्कूलों में रिजल्ट की तैयारी पर नजर रखेंगे। 10वीं व 12वीं दोनों के रिजल्ट में 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। ये अंक स्कूल को ही देना है। शनिवार को जैक सचिव महीप कुमार सिंह के साथ सभी जिले के जिला शिक्षा पदााधिकारियों की ऑनलाइन बैठक हुई। सचिव ने डीईओ से कहा कि ऑब्जर्वर के लिए नाम जैक को भेजें। इसका बाद जैक डीईओ द्वारा भेजे गए नाम में से चयन करेगा।

ये होंगे ऑब्जर्वर

ऑब्जर्वर के तौर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी से लेकर वरीय शिक्षक होंगे। किस जिले के लिए कितने ऑब्जर्वर होंगे, यह उस जिले में स्कूलों की संख्या पर निर्भर करेगा। जिस जिले में अधिक स्कूल होंगे, वहां अधिक ऑब्जर्वर होंगे। ऑब्जर्वर को स्कूल बांट दिए जाएंगे। जिन्हें जिन स्कूलों की जिम्मेदारी मिलेगी, वे उन सभी स्कूलों में तैयार हो रहे आंतरिक मूल्यांकन पर नजर रखेंगे। साथ ही इनकी जिम्मेदारी होगी कि जैक द्वारा तय समय सीमा के भीतर अंकों को पोर्टल पर अपलोड कर दें। कई स्कूलों में प्रैक्टिकल भी पूरा नहीं हुआ है। जैक प्रैक्टिकल की भी तिथि जारी करेगा। इसके अंक भी समय पर जैक को भेजना है। इसकी भी जिम्मेदारी ऑब्जर्वर की होगी।

बनेगी तीन सदस्यीय कमेटी

स्कूलों में आंतरिक मूल्यांकन के अंक तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनेगी। इसमें प्राचार्य, संबंधित विषय के वरीय शिक्षक व एक दूसरे स्कूल के शिक्षक होंगे। तीन सदस्यीय कमेटी में प्राचार्य व दूसरे स्कूल से आए शिक्षक तो स्थायी रहेंगे। लेकिन कमेटी में विषय वाले शिक्षक बदलते रहेंगे। जिस विषय का मूल्यांकन होगा, उस विषय के शिक्षक कमेटी में रखे जाएंगे। दूसरे स्कूल के शिक्षक देखेंगे कि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो।

वेबसाइट पर होगी नियमावली

रिजल्ट प्रकाशन हेतु नियमावली बनाने की प्रक्रिया जारी है। जैक ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नियमावली तैयार हो जाने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश शीघ्र ही जैक की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से दी जाएगी। जैक ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2021 को रद कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी