JAC 10th Result 2020: झारखंड बोर्ड परीक्षा में टॉप किए आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों को मिलेगा लैपटाप

JAC 10th Result 2020. विभागीय मंत्री चंपई सोरेन ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा है कि हमारे बच्चों ने अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:10 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 01:10 PM (IST)
JAC 10th Result 2020: झारखंड बोर्ड परीक्षा में टॉप किए आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों को मिलेगा लैपटाप
JAC 10th Result 2020: झारखंड बोर्ड परीक्षा में टॉप किए आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों को मिलेगा लैपटाप

रांची, राज्य ब्यूरो। कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने झारखंड बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। 59 आवासीय विद्यालयों में से झारखंड बोर्ड द्वारा संचालित 54 आवासीय उच्च विद्यालयों के 1660 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 90 फीसद से अधिक छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। इनमें से 70 फीसद प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें से 34 फीसद छात्र-छात्राओं के अंक 75 फीसद से अधिक आएं हैं। 54 में से 21 विद्यालय ऐसे रहे जिनका परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

पिछड़ी जाति आवासीय विद्यालय प्लस टू उच्च विद्यालय रांची की छात्रा भारती कुमारी ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में नवम स्थान प्राप्त किया, जबकि सभी आवासीय विद्यालयों में वह प्रथम स्थान पर रहीं। विभागीय मंत्री चंपई सोरेन ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा है कि हमारे बच्चों ने अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया है। उन्होंने राज्य स्तर पर नवम स्थान प्राप्त करने वाली भारती कुमारी को लैपटॉप देने की घोषणा की। कहा, इससे उसे उच्च शिक्षा में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।

chat bot
आपका साथी