Jharkhand JAC 10th Result 2020: 10वीं का रिजल्‍ट जारी, 75% हुए पास; परिणाम यहां देखें jacresults.com

JAC 10th Result 2020 शिक्षा मंत्री ने रिजल्‍ट जैक के परिसर में आज दोपहर जारी किया। रिजल्‍ट जैक की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 03:18 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 03:11 PM (IST)
Jharkhand JAC 10th Result 2020: 10वीं का रिजल्‍ट जारी, 75% हुए पास; परिणाम यहां देखें jacresults.com
Jharkhand JAC 10th Result 2020: 10वीं का रिजल्‍ट जारी, 75% हुए पास; परिणाम यहां देखें jacresults.com

रांची, जासं। झारखंड अकादमिक परिषद (जैक) दसवीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। 75.01 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। जैक परिसर में ऑनलाइन रिजल्‍ट जारी किया गया है। प्रथम श्रेणी से 148051 विद्यार्थी सफल रहे। द्वितीय श्रेणी से 124036 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। तृतीय श्रेणी से 16841 छात्र-छात्राएं सफल रहे। वर्ष 2014 के बाद सबसे बेहतर परिणाम इस बार रहा है। दसवीं बोर्ड में 385144 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। शिक्षा मंत्री ने जैक कार्यालय से रिजल्ट जारी किया। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम जैक की वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे।

इस बार छात्राओं से ज्‍यादा छात्र सफल रहे। 74.25 फीसद छात्राएं सफल रहीं, वहीं 75.88 फीसद छात्र उत्‍तीर्ण हुए। कुल 137003 छात्र सफल हुए हैं जबकि 151925 छात्राएं उत्‍तीर्ण हुई हैं। इस बार परीक्षा में कुल 387695 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 385144 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। कुल 288928 छात्र-छात्राएं इस वर्ष की मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए हैं। पिछले वर्ष 2019 को 70.81 फीसद विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए थे। इस तरह पिछले साल से इस बार का रिजल्‍ट बेहतर रहा।

मैट्रिक का रिजल्ट आमतौर पर मई महीने के दौरान जारी कर दिया जाता है। लेकिन झारखंड समेत पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण इस वर्ष इसमें विलंब हो गया। जैक के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह के अनुसार, कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य हो गया है। सारी तैयारी भी पूरी हो गई है। बुधवार को जैक परिसर में शिक्षा मंत्री ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी करेंगे।

अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि 10 से 15 जुलाई तक इसका भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में अहम बात यह रही कि रांची जिले से एक भी विद्यार्थी निष्कासित नहीं किए गए।

मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जैक की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। विद्यार्थी जैक की वेबसाइट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। विद्यार्थी परिणाम को लेकर उत्सुक हैं। 11 से 28 फरवरी तक मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। मैट्रिक परीक्षा में कुल 3.87 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 951 केंद्रों पर हुई थी। पिछले वर्ष 2019 में मैट्रिक परीक्षा में 4,40,892 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे थे।

दसवीं और इंटरमीडिएट परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी तक चली थी। फिलहाल कोविड-19 के बीच भी मूल्यांकन के कार्य को जारी रखा गया और जुलाई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट को जारी किया जा रहा है।

15 जुलाई तक इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट भी

दसवीं के रिजल्ट के बाद जल्द ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 15 जुलाई तक इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इंटरमीडिएट परीक्षा में 2,34,363 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सबसे आखिरी में आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: JAC 10th Result 2020: झारखंड बोर्ड परीक्षा में कोडरमा का रिजल्‍ट सबसे बेहतर, पाकुड़ का प्रदर्शन सबसे खराब

यह भी पढ़ें: JAC 10th Result 2020: लातेहार के मनीष कटियार बने स्‍टेट टॉपर, यहां देखें टॉप 10 की LIST

chat bot
आपका साथी