जेईई के लिए रिवीजन का मिला समय, बनाएं प्रैक्टिस सेट

जेईई मेन की 27 28 व 30 अप्रैल को होने वाली परीक्षा स्थगित होने के बाद रिवीजन का समय मिल गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:53 PM (IST)
जेईई के लिए रिवीजन का मिला समय, बनाएं प्रैक्टिस सेट
जेईई के लिए रिवीजन का मिला समय, बनाएं प्रैक्टिस सेट

जागरण संवाददाता, रांची : जेईई मेन की 27, 28 व 30 अप्रैल को होने वाली परीक्षा स्थगित होने के बाद छात्रों तैयारी का समय मिल गया है। एनटीए ने कहा है कि नई तिथि जारी होने पर छात्रों को 15 दिनों का समय दिया जाएगा। नई तिथि कब जारी की जाएगी, यह स्पष्ट नहीं किया गया है। कोरोना की रफ्तार को देखते हुए संभावना है कि जून से पहले नई तिथि जारी नहीं होगी। ऐसे में छात्रों को तैयारी का अच्छा-खासा समय मिल गया है। रांची से इस परीक्षा में करीब 8 हजार परीक्षार्थियों को शामिल होना था। अब मई की परीक्षा पर संशय

एनटीए ने जेईई मेन की परीक्षा वर्ष में चार बार फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई में आयोजित करने की घोषणा की थी। फरवरी व मार्च की तो हो चुकी है। अप्रैल की परीक्षा स्थगित हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि 24 से 28 मई तक होने वाली भी स्थगित होगी। ब्रदर्स एकेडमी के निदेशक पारस अग्रवाल कहते हैं कि मई की परीक्षा तभी संभव है जब अप्रैल की परीक्षा 15 मई से हो जाए, जिसकी संभावना नहीं के बराबर है। संभावना यह भी है कि मई की परीक्षा कैंसिल ही हो जाए। केवल अप्रैल सत्र की परीक्षा जून में हो। नेशनल टेस्ट अभ्यास एप पर है प्रैक्टिस सेट

परीक्षा विशेषज्ञ पारस अग्रवाल ने कहा कि जिनकी तैयारी अच्छी है वे इस बात को समझें कि उन्हें रिवीजन का अच्छा खासा समय मिल गया है। हर दिन एक प्रैक्टिस सेट बनाएं। नेशनल टेस्ट अभ्यास एप पर प्रैक्टिस सेट उपलब्ध हैं। एनटीए ने यह निश्शुल्क उपलब्ध कराया है। इसका फायदा उठाएं। इसके अलावा बाजार में सैंपल पेपर व पूर्व के वर्षों में पूछे गए प्रश्नों का सेट उपलब्ध हैं। इसमें सॉल्यूशन भी है। इसे बनाएं। पारस अग्रवाल ने कहा कि फिजिक्स में इलेक्ट्रिसिटी एंड मैग्नीटिज्म, हीट एंड थर्मोडायनामिक्स तथा माडर्न फिजिक्स से अधिक सवाल पूछे जा रहे हैं। इसके प्रश्न आसान भी होते हैं। इसलिए ठीक से तैयार कर लें। परीक्षा संबंधी किसी तरह की जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट - डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एनटीए.एसी.इन पर जाएं। छात्र- हेल्पलाइन नंबर- 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या मेल भी कर सकते हैं- जेईईमेन एटदरेट एनटीए.एसी.इन पर।

chat bot
आपका साथी