रांची में शाकंभरी बिल्डर के संचालक पवन बजाज व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर आयकर छापा

Income Tax Raids in Ranchi Jharkhand News रांची के बरियातू कांके रोड नगड़ा टोली व बुंडू में आयकर छापेमारी चल रही है। सभी ठिकाने शाकंभरी बिल्डर कोसी कंसल्टेंट व सनसिटी इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित हैं। मामला करोड़ों की टैक्‍स चोरी का है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:56 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:36 PM (IST)
रांची में शाकंभरी बिल्डर के संचालक पवन बजाज व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर आयकर छापा
Income Tax Raids in Ranchi, Jharkhand News बरियातू, कांके रोड, नगड़ा टोली व बुंडू में आयकर छापेमारी चल रही है।

रांची, राज्य ब्यूरो। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को रांची में शाकंभरी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, कोसी कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड व सनसिटी इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित कांके रोड, बरियातू, नगड़ा टोली व बुंडू स्थित चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।

पूरा मामला बुंडू के कोड़दा में 1470 एकड़ जमीन पर टाउनशिप निर्माण की योजना से संबंधित है, जिसे 2019 में समाज सेवी वासवी किड़ो सहित आदिवासी समाज के अन्य नेताओं के विरोध के बाद रोक दिया गया था। उक्त जमीन में गैरमजरुआ, आदिवासी रैयती, मुंडारी खूंटकटी प्रकृति की थी, जिसपर टाउनशिप बनाने का प्लान था। जिन कंपनियों के विरुद्ध छापेमारी चल रही है, उनके संचालक पवन बजाज व बुंडू के पांगुरा निवासी रामदास मांझी के रिश्तेदार हैं।

शाकंभरी बिल्डर के मालिक पवन बजाज के बेटे चंद्रेश बजाज, कोसी कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राहुल कुमार के नाम पर जमीन की खरीदारी हुई थी। आयकर विभाग की टीम पवन बजाज के बुंडू के सहयोगी रामदास मांझी के रिश्तेदारों उमाकांत मांझी व हरिदास मांझी के आवास पर भी छापेमारी की है। इनका रांची के अलावा बुंडू में भी आवास है, जहां आयकर विभाग की टीम जानकारी जुटा रही है।

जमीन के धंधे में अवैध तरीके से निवेश कर करोड़ों की टैक्स चोरी का है मामला

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार उपरोक्त आरोपितों ने जमीन के धंधे में अवैध तरीके से रुपयों को निवेश कर आयकर की चोरी की है। इससे संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज आयकर विभाग के हाथ लगा है, जिसकी छानबीन चल रही है।

chat bot
आपका साथी