शहर के अधिकांश आइसोलेशन सेंटर खाली, बेड 2000 से अधिक जबकि भर्ती मरीज 100 से भी कम

छह दिनों में जिले में 615 मिले पॉजिटिव मामले जबकि 854 संक्रमित हुए स्वस्थ अब कुल एक्टिव मामले।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 06:10 PM (IST)
शहर के अधिकांश आइसोलेशन सेंटर खाली, बेड 2000 से अधिक जबकि भर्ती मरीज 100 से भी कम
शहर के अधिकांश आइसोलेशन सेंटर खाली, बेड 2000 से अधिक जबकि भर्ती मरीज 100 से भी कम

- छह दिनों में जिले में 615 मिले पॉजिटिव मामले, जबकि 854 संक्रमित हुए स्वस्थ, अब कुल एक्टिव मामले 1500 के करीब

जागरण संवाददाता, रांची : राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार बेड की संख्या बढ़ाई जा रही थी। मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने पर बेड की कमी होने लगी। ऐसे में होम आइसोलेशन का विकल्प लाया गया। ऐसे में कोरोना मरीज आइसोलेशन सेंटर में रहने के बजाय होम आइसोलेशन को प्राथमिकता देने लगे। नतीजा यह हुआ कि जिले में 2074 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था में भर्ती मरीजों की संख्या 100 से भी कम है। सिविल सर्जन डा. वीबी प्रसाद ने बताया कि फिलहाल कोरोना के एक्टिव मामले कम हैं। दैनिक रूप से भी संक्रमण के कम ही मामले सामने आ रहे हैं। फिलहाल सिर्फ 1500 के करीब ही एक्टिव मामले बचे हैं। इसके मद्देनजर कोविड सेंटर या डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में पदस्थापित चिकित्सकों की ड्यूटी दूसरी जगह लगाने पर विचार चल रहा है। वहीं कई प्राइवेट क्लीनिक और अस्पतालों को कोविड की श्रेणी से मुक्त भी कर दिया गया है।

एचईसी स्थित पारस हॉस्पिटल को कोविड आइसीयू बनाया गया था। उसे भी कोविड मुक्त कर दिया गया है। अस्पताल में अब सामान्य रोगियों का इलाज चल रहा है।

-----------

बढ़ सकता है संक्रमण का प्रसार, कुछ आइसोलेशन सेंटर रहेंगे तैयार

इधर, कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका के बीच सिविल सर्जन डा. वीबी प्रसाद ने कहा कि फिर से संक्रमण के मामले बढ़ने की संभावना है। पूरी तरह से आइसोलेशन सेंटर या कोविड केयर सेंटर एकदम से बंद नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिसंबर में एक बार फिर प्रसार बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

------

1 नवंबर से 6 तक मिले इतने मामले, इतने हुए स्वस्थ

दिनांक - नए मामले - स्वस्थ

1 नवंबर - 95 - 140

2 नवंबर - 122 - 138

3 नवंबर - 103 - 143

4 नवंबर - 105 - 136

5 नवंबर - 99 - 166

6 नवंबर - 91 - 131

chat bot
आपका साथी