इरबा और जयमसीह क्लब बरियातू अगले चक्र में

राजधानी गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अब्दुलरज्जाक अंसारी फुटबॉल का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 03:38 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:19 AM (IST)
इरबा और जयमसीह क्लब बरियातू अगले चक्र में
इरबा और जयमसीह क्लब बरियातू अगले चक्र में

जागरण संवाददाता, रांची: राजधानी गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अब्दुलरज्जाक अंसारी फुटबॉल क्लब इरबा और जयमसीह क्लब बरियातू की टीमें अगले चक्र में पहुंच गई हैं। मंगलवार को मोरहाबादी के मंदिर मैदान में खेले गए पहले मैच में अब्दुलरज्जाक अंसारी फुटबॉल क्लब इरबा ने जूनियर जीएफसी होटवार को 4-1 से पराजित किया। इरबा की ओर से खेल के 24वें मिनट में किशन, 30वें मिनट में जुगन, 42वें मिनट में सूरज व 60वें मिनट में रवींद्र ने गोल दागा। जबकि होटवार की ओर से एक मात्र गोल खेल के 13वें मिनट में धर्मसिंह टोप्पो ने किया। इरबा के सूरज मुंडा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे मैच में जयमसीह क्लब बरियातू ने ट्राइबल टाइगर को 2-1 से पराजित किया। बरियातू की ओर से खेल के 24वें मिनट में सुमित व 30वें मिनट में दुती तथा टाइगर की ओर से खेल 61वें मिनट में वीरू उराव ने गोल किया। बरियातू के सुमित उराव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उमेश विक्रम क्वार्टर फाइनल में हारे

जागरण संवाददाता, रांची: जापान में आयोजित पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में राची के उमेश विक्रम क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए। क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान विक्रम के टखने में चोट आई थी जिस वजह से वह संघर्ष नहीं कर सके। टोक्यो में हुई यह प्रतियोगिता टोक्यो पैरा ओलंपिक खेल के लिए टेस्ट इवेंट भी था। जेएससीए ने नुरुल होदा को दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, रांची: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के आजीवन सदस्य हाजी नुरूल होदा को मंगलवार को जेएससीए स्टेडियम के मुख्य मैदान में आयोजित शोकसभा में श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में अंडर -16 झारखंड टीम के सदस्य तथा जेएससीए के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख व उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी, सचिव संजय सहाय, राजीव वधान, पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह, पूर्व सचिव राजेश वर्मा, एके सिंह, किशोर चंद्रा, सुरेश कुमार, चंचल दत्ता गुप्ता, पंकज सहाय, सुरेन्द्र कुमार काका, परमवीर सिंह, देवेश चंद्रा, चंद्रदेव सिंह, रतन कुमार आदि उपस्थित थे। जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि होदा जी के निधन से जेएससीए परिवार को एक अपूर्णीय क्षति हुई है जिसका भरपाई सम्भव नहीं है। झारखंड के पहलवानों ने चार पदक जीते

जागरण संवाददाता, रांची: दिल्ली में आयोजित नेशनल एसजीएफआइ कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण व तीन कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया। बालक अंडर-17आयु वर्ग के ग्रीको रोमन में अभिषेक कुमार (45 केजी) में स्वर्ण, आकाश महतो (55 केजी), अभिषेक मुंडा (60 केजी), अमित गोप (80केजी) में कांस्य पदक जीते। बबलू अंडर-15 टीम के कोच बने

जागरण संवाददाता, रांची: झारखंड स्टेट स्पोटर््स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के कुश्ती प्रशिक्षक बबलू कुमार ताइचुंग (चीन ताइपेई) में आयोजित एशियन अंडर-15 कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भारतीय बालिका टीम के कोच बनाए गए हैं। भारतीय कुश्ती संघ के सह सचिव विनोद तोमर ने इस संदर्भ में जेएसएसपीएस के सीइओ को पत्र लिख कर जानकारी दी है। चैंपियनशिप 20 से 24 नवंबर तक होगी।

chat bot
आपका साथी