CM हेमंत का काफिला रोकने वालों पर Attempt To Murder समेत 22 धाराएं, आरोपितों में कई नाबालिग

Hemant Soren Carcade झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला रोकने का प्रयास करने वाले मुख्य आरोपित भैरव सिंह सहित सभी 76 आरोपितों के खिलाफ जान से मारने का प्रयास सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। 76 में कई नाबालिग भी शामिल हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 08:17 AM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 10:27 AM (IST)
CM हेमंत का काफिला रोकने वालों पर Attempt To Murder समेत 22 धाराएं, आरोपितों में कई नाबालिग
Hemant Soren Carcade 76 आरोपितों के खिलाफ आइपीसी की 22 धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

रांची, जासं। Attempt To Murder राजधानी रांची के किशोरगंज में बीते 4 जनवरी को झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला रोकने का प्रयास करने वाले मुख्य आरोपित भैरव सिंह सहित सभी 76 आरोपितों के खिलाफ जान से मारने का प्रयास, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, कोरोना को लेकर जारी सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने, आपदा के दौरान जारी गाइडलाइन का उल्लंघन सहित आइपीसी की 22 धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 76 में कई नाबालिग भी शामिल हैं। बचाव पक्ष के अधिवक्ता कीर्ति नारायण सिंह के अनुसार आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने निम्नलिखित धाराएं लगाई हैं। 

76 आरोपितों में कई नाबालिग, लगाई गईं 22 धाराएं 147- उपद्रव करने 148- घातक हथियार से आक्रमण 149- जानबूझकर अपराध करना 152- लोक सेवक पर हमला 153- द्वेष भाव से निशाना बनाना 186- लोक सेवक को कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालना 189- लोक सेवक को धमकाना 290- बेवजह बाधा उत्पन्न करना 323- जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाना 307- हत्या की कोशिश 353- लोक सेवक को धमकाना 341- लोक सेवक को गलत तरीके से कार्य करने से रोकना 342- गलत तरीके से प्रतिबंधित करने का प्रयास 332- बाधा डालना 329- मूल्यवान वस्तु को नुकसान पहुंचाना 504- शांति भंग करना, जानबूझ कर अपमानित करना 269 व 270- स्वास्थ्य सुविधा सुरक्षा, नैतिकता को प्रभावित करना तब जबकि गंभीर बीमारी फैली हो

chat bot
आपका साथी