Indian Railways: शादी-विवाह के कारण बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ी, रांची-पटना ट्रेन में करा सकते हैं बुकिंग

IRCTC Indian Railways News ट्रेनों में इतनी भीड़ छठ के मौके पर भी नहीं रही। हालत यह है कि ट्रेनों में नो रूम हो गया है। यानी इन ट्रेनों में रेलवे ने टिकट देना बंद कर दिया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 07:40 AM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 09:48 AM (IST)
Indian Railways: शादी-विवाह के कारण बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ी, रांची-पटना ट्रेन में करा सकते हैं बुकिंग
रांची-पटना स्‍पेशल ट्रेन में सीटें खाली हैं।

रांची, जासं। लगन और शादी-विवाह के माहौल के कारण बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। ट्रेनों में इतनी भीड़ छठ के मौके पर भी नहीं रही। हालत यह है कि ट्रेनों में नो रूम हो गया है। यानी इन ट्रेनों में रेलवे ने टिकट देना बंद कर दिया है। हटिया से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली ट्रेन नंबर 08626 से लोग गया, बेला, जहानाबाद, पुनपुन, पटना, राजेंद्र नगर, पटना साहब, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुरलीगंज आदि शहरों का सफर करते हैं।

हटिया रेलवे स्टेशन से सुबह 5:55 बजे और रांची से शाम 6:20 बजे रवाना होने वाली इस ट्रेन के चेयर कार में 9 दिसंबर तक कोई जगह नहीं है। इसमें नो रूम है। जबकि स्लीपर कोच में 7 दिसंबर को 37 वेटिंग, 8 दिसंबर को 30 वेटिंग, 9 दिसंबर को 20 वेटिंग, 10 दिसंबर को 27 वेटिंग और 11 दिसंबर को 17 वेटिंग है। थर्ड एसी कोच में 7 दिसंबर को 12 वेटिंग, आठ दिसंबर को 8 वेटिंग, 9 दिसंबर को 5 वेटिंग, 10 दिसंबर को 7 वेटिंग और 11 दिसंबर को 2 वेटिंग है। जबकि सेकंड एसी कोच में 11 दिसंबर को एक सीट खाली है। बाकी तारीखों में भी वेटिंग चल रही है।

रांची पटना स्पेशल ट्रेन में खाली है सीट

ट्रेनों में भीड़ के बावजूद आप पटना रूट पर आराम से सफर कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे ने रांची पटना स्पेशल ट्रेन चलाई है। इस ट्रेन में सीटें खाली हैं। दोपहर बाद 2:25 बजे रांची रेलवे स्टेशन से पटना के लिए रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 02364 रांची पटना स्पेशल ट्रेन में 6 दिसंबर को 850 सीट, 7 दिसंबर को 1081 सीट, 8 दिसंबर को 1130 सीट, 9 दिसंबर को 1101 सीट, 10 दिसंबर को 1134 सीट और 11 दिसंबर को 1162 सीट खाली है।

इस कोच में रांची से पटना का किराया ₹185 रखा गया है। जबकि एसी चेयर कार में 6 दिसंबर को 32 सीट, 7 दिसंबर को 52 सीट, 8 दिसंबर को 55 सीट, 10 दिसंबर को 45 सीट और 11 दिसंबर को 70 सीट खाली है। 9 दिसंबर को तीन वेटिंग चल रही है। पटना जहानाबाद की तरफ जाने के लिए रेलवे ने हटिया इस्लामपुर ट्रेन नंबर 08624 भी चलाई है। हटिया से शाम 7:25 बजे और रांची से शाम 7:40 बजे रवाना होने वाली ट्रेन के चेयर कार में 6 दिसंबर को 8 वेटिंग है।

7 दिसंबर को 167 सीट, 8 दिसंबर को 219 सीट, 9 दिसंबर को 259 सीट, 10 दिसंबर को 282 सीट और 11 दिसंबर को 319 सीट खाली है। इस कोच से पटना का किराया ₹170 है। इसी तरह स्लीपर कोच में भी सीटें खाली हैं। 6 दिसंबर को 41 सीट, 7 दिसंबर को 284 सीट, 8 दिसंबर को 299 सीट, 9 दिसंबर को 327 सीट, 10 दिसंबर को 367 सीट और 11 दिसंबर को 447 सीटें खाली हैं। इस ट्रेन के अन्य कोच में भी सीटें खाली हैं।

chat bot
आपका साथी