Indian Railways: कोडरमा से बरकाकाना का सफर हुआ आसान, आज से दो ट्रेनों का परिचालन शुरू

Indian Railways News Koderma News Jharkhand News कोडरमा स्टेशन से यह ट्रेन बरकाकाना के लिए सुबह खुलेगी। दूसरी ट्रेन शाम को चलेगी। दूसरी ओर यह ट्रेन बरकाकाना से सुबह और शाम को चलेगी। दोनों ट्रेनों में मेल एक्‍सप्रेस गाड़ी का किराया लागू होगा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:24 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:31 AM (IST)
Indian Railways: कोडरमा से बरकाकाना का सफर हुआ आसान, आज से दो ट्रेनों का परिचालन शुरू
Indian Railways News, Koderma News, Jharkhand News कोडरमा स्टेशन से यह ट्रेन बरकाकाना के लिए सुबह खुलेगी।

बरही (हजारीबाग), जासं। कोडरमा से बरकाकाना का सफर आज से आसान हो गया है। रविवार से कोडरमा से बरकाकाना एवं बरकाकाना से कोडरमा दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है। इस बात की जानकारी बरही स्टेशन अधीक्षक चंदन केशरी ने दी। उन्‍होंने बताया कि कोडरमा स्टेशन से सुबह 6 बजे बरकाकाना जाने के लिए ट्रेन नंबर 03371 स्पेशल खुलेगी। इसका समय बरही में 6:34 से 6:36 बजे और बरकाकाना सुबह 10:20 बजे पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 03607 स्पेशल कोडरमा स्टेशन से शाम 16:40 बजे खुलेगी।

इसका समय बरही में 17:14 से 17:16 बजे और बरकाकाना 21:30 बजे पहुंचेगी। पुन: वापसी में बरकाकाना स्टेशन से ट्रेन 03372 स्पेशल सुबह 6 बजे कोडरमा जाने के लिए खुलेगी। इसका समय बरही में 8:44 से 8:46 बजे और कोडरमा स्टेशन में 10:30 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन 03608 स्पेशल बरकाकाना स्टेशन से शाम 17 बजे से खुलेगी। इसका समय बरही में 19:59-20:01 बजे और कोडरमा स्टेशन 21:30 बजे पहुंचेगी। उक्त दोनों गाड़‍ियों में मेल एक्सप्रेस गाड़ी का किराया लागू होगा।

रेलवे अधिकारियों ने किया श्रमदान

रेलवे इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। इस क्रम में शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर रांची रेलवे स्टेशन परिसर में श्रमदान किया। इस मौके पर उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधन परिचालन एमएम पंडित, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अवनीश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीसी हेम्ब्रम सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी