IRCTC Indian Railways: रेलवे का बड़ा एलान, तत्‍काल कोटा लागू, 120 दिन पहले आरक्षण भी; पढ़ें काम की खबर

एक जून से चलने वाली ट्रेनों को लेकर रेल मंत्रालय ने बड़ा बदलाव किया है। अब 30 दिन नहीं बल्कि पुराने पैटर्न पर 120 दिन पहले आरक्षण सुविधा मिलेगी। तत्काल कोटे को भी लागू कर दिया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 02:29 AM (IST)
IRCTC Indian Railways: रेलवे का बड़ा एलान, तत्‍काल कोटा लागू, 120 दिन पहले आरक्षण भी; पढ़ें काम की खबर
IRCTC Indian Railways: रेलवे का बड़ा एलान, तत्‍काल कोटा लागू, 120 दिन पहले आरक्षण भी; पढ़ें काम की खबर

रांची, जेएनएन। भारतीय रेलवे ने बड़ा एलान किया है। अब एक जून से चलने वाली ट्रेनों को लेकर रेल मंत्रालय ने बड़ा बदलाव करते हुए आरक्षण की पुरानी व्‍यवस्‍था लागू कर दी है। इसके तहत अब 30 दिन नहीं बल्कि पुराने पैटर्न पर 120 दिन पहले रेलवे आरक्षण सुविधा यात्रियों को मिलेगी। इसके साथ ही तत्काल कोटे को भी रेलवे ने लागू कर दिया गया है। नई व्यवस्था 31 मई से लागू होगी। यह सुविधा एक जून से चलने वाली 200 स्पेशल ट्रेनों के साथ पहले से चल रही देश भर की 30 स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में भी लागू होगी।

बता दें कि रेलवे ने लाॅकडाउन के बीच अभी देश के 15 बड़े शहरों के लिए  नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से 30 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेन चलाने का प्रबंध किया है। यह ट्रेनें प्रीमियम कैटेगरी की हैं। इनमें लॉक डाउन में बाहर फंसे हजारों यात्री रोज अपने गंतव्‍य को जा रहे हैं। दिल्‍ली से रांची, हावड़ा, भुवनेश्‍वर, अहमदाबाद, पटना आदि शहरों समेत ये ट्रेनें 15 बड़े शहरों के लिए शुरू की गई है।

chat bot
आपका साथी