रांची में रेलवे के दो लोको पायलटों की कोरोना से मौत, 300 से अधिक कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित

रेलवे के लोको पायलट एमके अकेला की कोरोना से मौत हो गई है। वह पखवाड़े भर पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका इलाज सैमफोर्ड अस्पताल में चल रहा था। जहां उन्होंने रविवार की देर रात लगभग 1100 बजे दम तोड़ दिया। लोको पायलट हमके अकेला हटिया में तैनात थे।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 01:59 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 01:59 PM (IST)
रांची में रेलवे के दो लोको पायलटों की कोरोना से मौत, 300 से अधिक कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित
रांची में रेलवे के लोको पायलट की कोरोना से मौत। जागरण

रांची, जासं । रेलवे के लोको पायलट एमके अकेला की कोरोना से मौत हो गई है। वह पखवाड़े भर पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे।  उनका इलाज सैमफोर्ड अस्पताल में चल रहा था। जहां उन्होंने रविवार की देर रात लगभग 11:00 बजे दम तोड़ दिया। लोको पायलट हमके अकेला हटिया में तैनात थे। कोरोना से अब तक कई रेल कर्मियों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि अभी रांची रेल मंडल के तकरीबन 300 के आसपास रेलकर्मी कोरोना संक्रमित हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने सभी रेल कर्मियों से कहा है कि वह भीड़ में जाने से बचें। लोगों से दूर से बात करें। मास्क लगाए रहें।

हटिया के एक और लोको पायलट का कोरोना से रिम्स में निधन

रांची, जासं । हटिया में तैनात लोको पायलट का रिम्स अस्पताल में निधन हो गया है। लोको पायलट शंभू प्रसाद कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें परिजनों ने रिम्स में भर्ती कराया था। जहां सोमवार की दोपहर बाद तकरीबन 2 बजे उनका निधन हो गया। शंभू प्रसाद 14 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें हटिया स्थित रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हटिया रेलवे अस्पताल में उनकी तबीयत बिगड़ने पर 8 मई को पुणे रिम्स रेफर कर दिया था गया था। उनके लंच में काफी इंफेक्शन हो गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें ऑक्सीजन बेड पर रखा गया था। लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके।

chat bot
आपका साथी