ट्रेन पकड़ने आई महिला ने रेल इंजन के सामने लगा दी छलांग, RPF इंस्‍पेक्‍टर ने जान पर खेलकर बचाया...

Indian Railways Alert पलामू स्थित गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात अजीब घटना देखने को मिली। घंटों से प्लेटफार्म पर प्रतीक्षारत एक महिला देखते ही देखते रेलवे इंजन के सामने दौड़ गई। महिला को दौड़ती देख पास खड़े आरपीएफ इंस्पेक्टर कुमार नयन सिंह उसे बचाने दौड़ पड़े।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 05:25 AM (IST)
ट्रेन पकड़ने आई महिला ने रेल इंजन के सामने लगा दी छलांग, RPF इंस्‍पेक्‍टर ने जान पर खेलकर बचाया...
Indian Railways Alert गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर महिला देखते ही देखते रेलवे इंजन के सामने दौड़ गई।

पलामू, जेएनएन। Indian Railways Alert, Garhwa Road Railway Station पलामू स्थित गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात अजीब घटना देखने को मिली। घंटों से प्लेटफार्म पर प्रतीक्षारत एक महिला देखते ही देखते रेलवे इंजन के सामने दौड़ गई। महिला को दौड़ती देख पास खड़े आरपीएफ इंस्पेक्टर कुमार नयन सिंह उसे बचाने दौड़ पड़े। उन्होंने जान जोखिम में डाल कर महिला को सकुशल बचा भी लिया। साथ ही महिला को भोजन आदि की व्यवस्था कर आरपीएफ थाना परिसर में ही रखा व परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी।

बताया जाता है कि 30 वर्षीय महिला सुनीता देवी उत्तर प्रदेश के खरकोली की रहने वाली है। आरपीएफ प्रभारी नयन ने बताया कि महिला घंटों से स्टेशन पर खड़ी थी। उसकी गतिविधियां बता रही थी कि वह मानसिक तनाव में है। स्टेशन प्रबंधक सतीश कुमार ने महिला से पूरी जानकारी ली। महिला ने अपने भाई का एक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया।

इसके बाद उसके भाई से बात कर महिला के स्वजनों को सूचना दी गई। शनिवार को महिला को उसके स्वजनों को सौंप दिया गया। महिला के भाई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी बहन दो दिन पहले गायब हो गई थी। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

chat bot
आपका साथी