रेलवे के ओवरहेड तार पर चढ़ा बंदर, विस्फोट के साथ मौत; हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर ट्रेन परिचालन बाधित

Indian Railway हजारीबाग रोड रेलवे स्‍टेशल के यातायात निरीक्षक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि परसाबाद गेट संख्या 27 के गेटमैन उमेश कुमार ने इसकी सूचना दी। इसके बाद धनबाद जंक्‍शन में सूचना देकर रेल यातायात को रोका गया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 09:04 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 09:53 AM (IST)
रेलवे के ओवरहेड तार पर चढ़ा बंदर, विस्फोट के साथ मौत; हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर ट्रेन परिचालन बाधित
एक स्‍टेशन पर खड़ी ट्रेन। फाइल फोटो

कोडरमा, जासं। ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन के हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर परसाबाद स्टेशन के समीप पोल संख्या 366/9 के पास शनिवार की सुबह 7:05 बजे एक बंदर नजदीक के पेड़ से रेलवे के ओवरहेड तार पर कूद पड़ा। इसके बाद विस्फोट के साथ बंदर की वहीं मौत हो गई। साथ ही रेलवे का 5000 वोल्ट का ओवरहेड तार भी टूट कर नीचे गिर गया। इसके बाद से अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।

कई मालगाड़ियां, यात्री व स्टाफ स्पेशल ट्रेन जहां-तहां रुक गई हैं। हजारीबाग रोड के यातायात निरीक्षक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि परसाबाद गेट संख्या 27 के गेटमैन उमेश कुमार ने इसकी सूचना दी। इसके बाद तत्काल धनबाद कंट्रोल से यातायात को रोका गया। तत्पश्चात हजारीबाग रोड स्‍टेशन से टावर वैगन भेज कर मरम्मती का कार्य किया जा रहा है। कुछ देर में परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल के आसपास जुट गई है। इधर रेलवे के कर्मचारी आवश्यक मरम्मत कार्य में जुट गए हैं।

आधे घंटे की मरम्मत के बाद परिचालन चालू

परसाबाद में ओवरहेड तार पर बंदर चढ़ने के बाद विस्फोट की हुई घटना के बाद हजारीबाग से पहुंचे टावर वैगन के द्वारा रेल कर्मियों ने ओवरहेड तार की आवश्यक मरम्मत की। आधे घंटे के बाद मरम्‍मत का कार्य पूरा हुआ। इसके बाद करीब 8:30 बजे रेल परिचालन चालू कर दिया गया। इस दौरान दो मालगाड़ी व एक स्टाफ स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ। सुबह 7:05 से लेकर 8:30 बजे तक अप लाइन पर परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा। वहीं मरम्मत के बाद परिचालन सामान्य हो गया है।

chat bot
आपका साथी