इंडिया यंग फाउंडेशन ने होटवार जेल में कैदियों को कोरोना से लड़ने के लिए दी दवाएं

रांची स्थित होटवार जेल में इंडिया यंग फाउंडेशन के सदस्यों ने कैदियों के लिए दव का वितरण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:59 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:59 AM (IST)
इंडिया यंग फाउंडेशन ने होटवार जेल में कैदियों को कोरोना से लड़ने के लिए दी दवाएं
इंडिया यंग फाउंडेशन ने होटवार जेल में कैदियों को कोरोना से लड़ने के लिए दी दवाएं

जागरण संवाददाता, रांची : रांची स्थित होटवार जेल में इंडिया यंग फाउंडेशन के सदस्यों ने कैदियों को दवाएं दी हैं। सबसे ज्यादा कैदियों को कोरोना किट दी गई है। इस किट में विटामिन की गोलियां, पैरासिटामोल आदि शामिल थे। होटवार जेल के जेलर मोहम्मद नसीम ने इस काम की सराहना की। इंडिया यंग फाउंडेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रतीक मोदी के नेतृत्व में कोरोना किट वितरण का कार्यक्रम किया गया। उन्होंने बताया कि यह कैदी समाज का हिस्सा हैं। इसलिए उन्हें भी यह किट बांटी जा रही है। संस्था पहले से कोवी मील का वितरण कर रही है। यह भोजन होम आइसोलेशन में रहने वालों को दिया जा रहा है। इसके अलावा लोगों तक दवाएं पहुंचाई जा रही हैं। इंडिया यंग फाउंडेशन ने कोरोना संक्रमित को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का भी काम कर रहा है। जरूरतमंदों को मुफ्त में सिलेंडर दिया जा रहा है। जबकि सक्षम लोगों से इसके लिए 500 रुपये लिए जा रहे हैं। इस काम में इंडिया यंग फाउंडेशन के रजनीश पांडेय, आदित्य किशोर, साक्षी दुबे अश्मित सिंह, जय काबरा, राजीव शेरपा आदि सहयोग कर रहे हैं।

कोरोना मरीजों को मारवाड़ी युवा मंच घर में पहुंचा रहा खाना

जासं, रांची: शहर में कई परिवार ऐसे हैं जहां पूरा परिवार कोरोना संक्रमण की चपेट में है अथवा घर में केवल बुजुर्ग है जो संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा ऐसे परिवार सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मदद की जा रही है। मंच के द्वारा दोपहर और रात्रि में स्वच्छ और पौष्टिक शुद्ध शाकाहारी खाना 50 रुपए प्रति थाली की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। रसोई नाम से इस कार्यक्रम की शुरूआत दो मई को की गयी थी। उस वक्त से अभी तक छह हजार से ज्यादा थाली लोगों को उपलब्ध कराया जा चूका है। मंच के अध्यक्ष दीपक गोयनका ने बताया कि थाली में चावल, दाल, दो तरह की सब्जी, फुल्का रोटी, सलाद, चटनी, मीठा शामिल है। कार्यक्रम के संयोजक अमित शर्मा, विकाश अग्रवाल एवं कन्हैया लाल भरतिया सेवा कार्य में लगे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी