बढ़ रही ठंड, ऊनी कपड़ों का बाजार होने लगा गर्म

जागरण संवाददाता रांची ठंड की दस्तक के साथ ही राजधानी के अपर बाजार मेन रोड वेंड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 06:00 AM (IST)
बढ़ रही ठंड, ऊनी कपड़ों का बाजार होने लगा गर्म
बढ़ रही ठंड, ऊनी कपड़ों का बाजार होने लगा गर्म

जागरण संवाददाता, रांची : ठंड की दस्तक के साथ ही राजधानी के अपर बाजार, मेन रोड, वेंडर मार्केट सहित अन्य बाजारों ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गई है। वहीं, विगत दो साल की तुलना में इस वर्ष सप्लाई और डिमांड ठीक रहने से शहर के ऊनी कपड़े एवं उत्पादों के व्यवसायी उम्मीद के मुताबिक कारोबार होने की बात कह रहे हैं। शहर में नवंबर माह के शुरू होते ही ठंड का असर भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। जिसका असर बाजार पर दिखने लगा है। बाजारों में बड़ी संख्या में खरीदार आने लगे हैं। इधर, नवंबर और दिसंबर में लगन के कई मुहूर्त हैं। लगन सीजन के कारण भी ऊनी वस्त्र के दुकानों में खरीदारों की बढ़ रही है। विटर एवं लगन सीजन को देखते हुए शहर के व्यवसायियों ने भी महिलाओं के लिए कश्मीरी पसमीना शाल और पुरुषों लिए पार्टी वेयर कोट-ब्लेजर की विस्तृत रेंज का संग्रह कर लिया है। नवंबर से जनवरी तक जमकर होती है ऊनी कपड़ों की खरीदारी

विक्रेताओं के मुताबिक, शहर के लोग नवंबर से जनवरी तक ऊनी कपड़ों के साथ ही कंबल, जयपुरी रजाई आदि की जमकर खरीदारी करते हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल मांग के बावजूद उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं हो पाया था। लुधियाना, अमृतसर और पानीपत में अप्रैल-मई, 2020 में लगभग सभी फैक्टरी बंद थी। इस वजह से डिमांड के मुताबिक सप्लाई नहीं हो पाई थी, इस वजह से माल की कमी पड़ गई थी। हालांकि इस वर्ष सब सामान्य है और अगस्त से फ्रेश कलेक्शन की आवक भी हो गई है। ऐसे में, रांची अगले तीन माह के दौरान 70-80 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद होने की उम्मीद है। फुल स्लीव्स फर स्वेटर है राइट च्वाइस

बाजार में रौनक लौटने से ऊनी एवं गर्म उत्पादों के व्यवसायी भी खुश नजर आ रहे हैं। विक्रेताओं के मुताबिक, लगन को देखते हुए शहर में नवरात्र के बाद से ऊनी कपड़े एवं कंबल की मांग बढ़ गई है। दिसंबर में ठंड और बढ़ेगी तो मांग में भी वृद्धि होगी। इस बार फुल स्लीव्स फर स्वेटर की नई आवक हुई है, जो लोग शादी में शॉल, कोट या ब्लेजर नहीं पहनना चाहते हैं, उनके लिए फुल स्लीव्स फर स्वेटर राइट च्वाइस है। यह बाजार में महिला एवं पुरुष के अलावा बच्चों के लिए भी उपलब्ध है। वहीं, लोग नए डिजाइन के कोट-ब्लेजर, जैकेट, स्वेटर, स्वेट शर्ट, कार्डिगन, स्टोल, कंबल, शॉल आदि भी खरीद रहे हैं। सुपर साफ्ट ब्लैंकेट की मांग

बाजार में वैसे तो ब्लैंकेट के कई वैराइटी मौजूद हैं। लेकिन लोग सबसे अधिक सुपर साफ्ट ब्लैंकेट को ही खरीदना पसंद कर रहे हैं। डबल लेयर में उपलब्ध यह कंबल बेहद नरम और गर्माहट का अहसास देता है। इसे आसानी से धोया जा सकता है। इसके अलावा ट्रेनों में सफर करने के दौरान ठंड से बचने के लिए लोग पोलो ब्लैंकेट को अधिक तरजीह दे रहे हैं। पतला एवं हल्का होने के बावजूद यह काफी गर्माहट देता है। शहर में कंबल की आवक लुधियाना और पानीपत से होती है। विभिन्न ऊनी एवं गर्म वस्त्रों की कीमत (रुपये/प्रति पीस)

कोट-ब्लेजर : 1500 से 8000

फुल स्लीव्स फर स्वेटर : 800 से 3000

जैकेट : 1200 से 6000

स्वेट शर्ट : 700 से 4000

शॉल : 600 से 15,000

स्टोल : 200 से 4000

ब्लैंकेट : 1000 से 13,000

पोलो ब्लैंकेट : 150 से 350 कोरोना संक्रमण के कारण अप्रैल-मई,2020 में फैक्टरियां बंद होने कारण एवं रॉ मेटेरियल की कमी से ऊनी कपड़ों की कीमत में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि इस वर्ष सप्लाई अच्छी है, तो डिमांड भी बढ़ी है। लगन भी इसका एक कारण है।

- मनीष कुजारा, व्यवसायी। ऊनी कपड़ों के साथ ब्लैंकेट की भी बिक्री हो रही है। सुपर सॉफ्ट बैलेंकेट की अधिक मांग है। हालांकि रजाई की मांग अभी उम्मीद के मुताबिक नहीं है। दिसंबर में ठंड बढ़ने पर इसकी बिक्री में भी वृद्धि होगी।

- मो. इम्तियाज, व्यवसायी।

chat bot
आपका साथी