खलारी में 270 लोगों की जाच में तीन मिले संक्रमित

खलारी में मंगलवार को हुए े270 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 08:00 AM (IST)
खलारी में 270 लोगों की जाच में तीन मिले संक्रमित
खलारी में 270 लोगों की जाच में तीन मिले संक्रमित

खलारी : खलारी में मंगलवार को हुए े270 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। डीएवी स्कूल जाच केंद्र में 100 व लपरा पंचायत में 75 लोगों की जाच में सभी निगेटिव मिले। वहीं, चूरी उत्तरी पंचायत में 60 लोगों की जाच में एक पॉजिटिव तथा सेंट्रल अस्पताल डकरा में 35 लोगों की जाच में 2 पॉजिटिव मरीज मिले। खलारी डीएवी स्कूल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में कुल 119 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसमें 18 प्लस उम्र के 77 तथा 45 प्लस उम्र वाले 42 लोगों ने वैक्सीन ली। बीडीओ लेखराज नाग ने बताया कि डीएवी स्कूल खलारी में 18 प्लस और 45 प्लस उम्र वालों का वैक्सीनेशन जारी रहेगा। इसके अलावा डीएवी स्कूल सहित चूरी मध्य व खलारी पंचायत सचिवालय में कोरोना जाच की जाएगी। बीडीओ ने क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों से कोरोना जाच कराने की अपील की है। साथ ही मास्क पहनने और हैंड सैनिटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहने को कहा है। वैक्सीनेशन व जाच करने में एमपीडब्लू सुमित कुमार, एएनएम सिंटू कुमारी, मीना कुमारी, अर्पणा उराव, सूरज कुमार, नवीन कुमार, आदित्यनाथ झा, सहिया, सुनीता देवी, ºीस्तनीरा गीध के अलावा सेंट्रल अस्पताल डकरा के मेडिकल स्टॉफ आदि का सहयोग रहा।

------

ई-पास को लेकर चाक चौबंद रही खलारी पुलिस

खलारी : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की नई गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए खलारी अंचल पुलिस चाक-चौबंद रही। खलारी में बनाए गए चार स्टैटिक चेकपोस्टों के अलावा खलारी ओवरब्रिज के निकट वाहनों के ई-पास की जाच की गई। गश्ती पुलिस द्वारा भी इधर-उधर घूमने वाले दोपहिया वाहनों, चारपहिया वाहनों को रोककर उनका ई-पास चेक किया गया। स्टैटिक चेकपोस्टों पर प्रखंड द्वारा दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं, पूरे प्रखंड के लिए मजिस्ट्रेट की जवाबदेही संभाले रामपुकार प्रजापति व पुलिस इंस्पेक्टर अहमद अली घूम-घूमकर व्यवस्था का जायजा लिए। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दोपहर दो बजे के बाद सभी दुकानें बंद हो जा रही हैं। केडी बाजार खलारी में दोपहर बाद से सन्नाटा पसरा रहा।

chat bot
आपका साथी