जैक के मैट्रिक में 9540 बढ़ गए तो इंटर में 534 परीक्षार्थी घट गए

जैक की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू हो रही है। इसमें मैट्रिक में परीक्षार्थियों की संख्या बढ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 06:52 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 06:52 AM (IST)
जैक के मैट्रिक में 9540 बढ़ गए तो इंटर में 534 परीक्षार्थी घट गए
जैक के मैट्रिक में 9540 बढ़ गए तो इंटर में 534 परीक्षार्थी घट गए

जागरण संवाददाता, रांची : जैक की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए राज्य भर में मैट्रिक और इंटर के 1395 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 7,57109 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें मैट्रिक के 441274 तो इंटर में 315835 परीक्षार्थी हैं। इंटर आ‌र्ट्स की परीक्षा में 186497, कॉमर्स में 35046 व साइंस में 94310 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष मैट्रिक व इंटर के कुल परीक्षार्थियों की संख्या में 9006 की वृद्धि हुई है। बीते वर्ष कुल 7,48,103 परीक्षार्थी थे। इसी तरह मैट्रिक में 9540 परीक्षार्थी बढ़ गए तो इंटर में 534 परीक्षार्थी घट गए। 9 मार्च तक चलेगी परीक्षा

मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में 9.45 से 1 बजे तक जबकि इंटर की दूसरी पाली में 2 से 5.15 बजे तक चलेगी। 20 फरवरी को मैट्रिक की वाणिज्य गृह विज्ञान की परीक्षा है जबकि इंटर तीनों संकाय के लिए वोकेशनल की परीक्षा होगी। दोनों परीक्षाएं 9 मार्च तक चलेगी। सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची से

मैट्रिक व इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची जिला से हैं। यहां मैट्रिक में 35985 तो इंटर में 37330 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मैट्रिक में सबसे कम 6414 परीक्षार्थी खूंटी में तो इंटर में सबसे कम 3939 सिमडेगा से शामिल होंगे। इस तरह घटे व बढ़े परीक्षार्थी

वर्ष- कुल-मैट्रिक- इंटर

2015-753599-454833-308766

2016-796476-475256-321220

2017-792855-466746-326109

2018- 7,48,103-431734-316369

2019- 757109- 441274 - 315835 किस जिला से कितने परीक्षार्थी

जिला- मैट्रिक-इंटर

रांची-35,985-37330

गुमला-14030-7939

लोहरदगा-7703-4249

सिमडेगा-7144- 3939

खूंटी-6414- 4203

हजारीबाग-28689- 23972

गिरिडीह- 35726-19733

धनबाद- 31068-26439

चतरा- 18441- 11189

बोकारो- 30330- 23253

कोडरमा- 12114- 7722

रामगढ़- 15431-11368

पलामू- 39861-30592

गढ़वा-21953-13331

लातेहार- 10510-4919

दुमका-13211-8560

देवघर- 16030-10959

साहिबगंज-11844-7821

पाकुड़- 6667-4276

गोड्डा- 16207-9520

जामताड़ा- 7790-5106

पूर्वी सिंहभूम- 23588-20535

प. सिंहभूम- 16279-9942

सरायकेला- 14259-8938

chat bot
आपका साथी