Indian Railways News: आज से चलने लगीं ये 2 महत्वपूर्ण ट्रेनें, देखें Status रूट चार्ट और Time Table

Indian Railways रेलवे ने मुंबई से रांची आने वाले श्रमिकों की भीड़ खत्म करने के लिए दो सुपरफास्ट ट्रेनें चलाई हैं। ट्रेन संख्या 01127 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मंगलवार और शुक्रवार को रांची के लिए रवाना होगी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:20 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 03:04 PM (IST)
Indian Railways News: आज से चलने लगीं ये 2 महत्वपूर्ण ट्रेनें, देखें Status रूट चार्ट और Time Table
Indian Railways: रेलवे ने मुंबई से रांची आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए दो सुपरफास्ट ट्रेनें चलाई हैं।

रांची, जासं। Indian Railways रेलवे ने मुंबई से रांची आने वाले श्रमिकों की भीड़ को खत्म करने के लिए दो सुपरफास्ट ट्रेनें चलाई हैं। इनमें से ट्रेन संख्या 01127 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मंगलवार और शुक्रवार को रांची के लिए रवाना होगी। ये ट्रेन 13 अप्रैल को मुंबई से रवाना हो चुकी है। इसके अलावा ये ट्रेन 16 अप्रैल, 20 अप्रैल, 23, 27 और 30 अप्रैल को रवाना होगी। ये ट्रेन कुल छह ट्रिप लगाएगी।

इसी तरह, वापसी में ट्रेन संख्या 01128 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हटिया से गुरुवार और रविवार को 15, 18, 22, 25, 29 और दो मई को रवाना होगी। ये ट्रेन भी कुल छह ट्रिप चलेगी। इन ट्रेनों में एसएलआर के दो कोच, सामान्य श्रेणी के 12 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के पांच कोच एवं वातानुकूलित 3- टियर के दो कोच होंगे। इस तरह, इस ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे।

इसी तरह, मुंबई से रांची के बीच दूसरी ट्रेन भी दौड़ेगी। इस ट्रेन संख्या 01167 को भी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हटिया के बीच चलाया जाएगा। ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर गुरुवार और रविवार को 15 अप्रैल, 18 अप्रैल, 22 अप्रैल, 25 अप्रैल और 29 अप्रैल को कुल 5 ट्रिप चलेगी। हटिया से मुंबई के लिए ट्रेन संख्या 01168 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुक्रवार और सोमवार को यानी 16 अप्रैल, 19 अप्रैल, 23 अप्रैल और 26 अप्रैल को कुल चार ट्रिप चलेगी। इस ट्रेन में एसएलआर के दो कोच, सामान्य श्रेणी के नौ कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 10 कोच, वातानुकूलित 3- टियर का एक कोच एवं वातानुकूलित 2- टियर का एक कोच है। यानि इस ट्रेन में कुल 23 कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 01127 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - हटिया स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से

लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रस्थान 23:05 बजे, नासिक रोड आगमन 02:17 बजे प्रस्थान 02:20 बजे, नागपुर आगमन 11:50 बजे प्रस्थान 11:55 बजे, दुर्ग आगमन 16:15 बजे प्रस्थान 16:20 बजे, बिलासपुर आगमन 18:55 बजे प्रस्थान 19:05 बजे, राउरकेला आगमन 00:15 बजे प्रस्थान 00:25 बजे एवं हटिया आगमन 03:45 बजे होगा।

ट्रेन संख्या 01128 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन हटिया से गुरुवार और रविवार को

हटिया प्रस्थान 08:40 बजे, राउरकेला आगमन 11:10 बजे प्रस्थान 11:15 बजे, बिलासपुर आगमन 16:25 बजे प्रस्थान 16:35 बजे, दुर्ग आगमन 19:00 बजे प्रस्थान 19:05 बजे, नागपुर आगमन 23:40 बजे प्रस्थान 23:45 बजे, नासिक रोड आगमन 09:30 बजे प्रस्थान 09:33 बजे एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस आगमन 13:30 बजे होगा।

ट्रेन संख्या 01167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - हटिया स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गुरुवार एवं रविवार को

लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रस्थान 12:45 बजे, नासिक रोड आगमन 15:57 बजे प्रस्थान 16:00 बजे, नागपुर आगमन 01:15 बजे प्रस्थान 01:20 बजे, दुर्ग आगमन 04:50 बजे प्रस्थान 04:55 बजे, बिलासपुर आगमन 07:30 बजे प्रस्थान 07:40 बजे, राउरकेला आगमन 12:00 बजे प्रस्थान 12:10 बजे एवं हटिया आगमन 15:15 बजे होगा।

ट्रेन संख्या 01168 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन हटिया से शुक्रवार और सोमवार

हटिया प्रस्थान 18:25 बजे, राउरकेला आगमन 21:00 बजे प्रस्थान 21:10 बजे, बिलासपुर आगमन 02:20 बजे प्रस्थान 02:30 बजे, दुर्ग आगमन 05:05 बजे प्रस्थान 05:10 बजे, नागपुर आगमन 10:00 बजे प्रस्थान 10:05 बजे, नासिक रोड आगमन 19:47 बजे प्रस्थान 19:50 बजे एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस आगमन 23:45 बजे होगा।

chat bot
आपका साथी